Competent Public School: काकोरी के शहीदों की स्मृति में प्रतियोगिताएं, भाषण में अंकुर चौधरी प्रथम

All India Literature Council, Braj Province, Bareilly: लव इंडिया, बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का कराई गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अंकुर चौधरी प्रथम रहे। काम्पीटेंट पब्लिक स्कूल, कैम्फर स्टेट कालोनी, बरेली में प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । मां सरस्वती के चित्र तथा काकोरी के शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।


भाषण प्रतियोगिता में अंकुर चौधरी कक्षा 12 , प्रथम स्थान पर रहे । मुस्कान कक्षा 12, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और प्रांजल कक्षा 10, तृतीय स्थान पर रहे । पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका राजभर कक्षा 11, प्रथम स्थान पर रहीं । रूफी फातिमा कक्षा 9, द्वितीय स्थान पर रहीं । भूमिका सागर कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


निबंध लेखन प्रतियोगिता में इलमा नूर कक्षा 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिरदौस खान कक्षा 9 द्वितीय रहीं और कलीम अख्तर कक्षा 9 तृतीय स्थान पर रहे । डाॅ एस पी मौर्य, निरूपमा अग्रवाल, प्रोफेसर विनीता सिंह एवं उपप्रधानाचार्य नूतन सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सुरेश बाबू मिश्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा, उमेश चन्द्र गुप्ता, डाॅ रवि प्रकाश शर्मा तथा मुकेश कुमार सक्सेना द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गये ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा जी ने काकोरी के वीर बलिदानियों – पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह अशफ़ाक उल्ला खां तथा राजेंद्रनाथ लाहिड़ी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन क्रांतिकारियों के बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आग में घी का काम किया । हजारों नौजवान क्रांति की मशाल लेकर अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध खड़े हो गए । उन्होने कहा कि काकोरी ट्रेन डकैती केस स्वतंत्रता-संग्राम का अहम पड़ाव था जिसने भारत माता की स्वतंत्रता की पृष्ठभूमि तैयार की ।


अध्यक्षीय सम्बोधन में डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा देश क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की वजह से आजाद हुआ । यह देश और समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। अब हम स्वतंत्र हैं। इसलिए हम सभी अपने-अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और लगन के साथ करने की आवश्यकता है तभी हमारा देश विकसित और गौरवशाली देश बन सकेगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका संतोष शर्मा एवं नेहा अंसारी ने किया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्य श्रीमती नूतन सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!