Aligarh में समाचारों पर सख्त Commissioner : मीडिया की आवाज़ से हल होंगी जनसमस्याएं

विकास, कानून व्यवस्था और जनहित प्राथमिकता में रहें : मण्डलायुक्त संगीता सिंह


अलीगढ़। कमिश्नरी सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस जनपदों की विकास परियोजनाओं, कानून व्यवस्था, राजस्व संग्रह और जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में चारों जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास कार्यों में लापरवाही पर सख्त रुख


मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। विशेष रूप से जे.पी. नारायण सर्वाेदय विद्यालयों के निर्माण में देरी पर उन्होंने यूपी सिडको के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाने और लेट-लतीफी पर शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

जिलों की गिरती रैंकिंग पर चिंता


बैठक में मई माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में मण्डल की पिछड़ती स्थिति पर भी चर्चा हुई। अलीगढ़ 58वें, एटा 67वें, कासगंज 70वें और हाथरस 27वें पायदान पर रहा। इस पर नाराजगी जताते हुए मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए सुधार के प्रयासों को तेज करें। उन्होंने कहा कि हाथरस ने जहाँ सुधार किया है, अलीगढ़ में मामूली तो वहीं एटा और कासगंज की रैंकिंग में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई है, जोकि खेदजनक है।

कानून व्यवस्था पर विशेष जोर


मण्डलायुक्त ने पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था के प्रति सतर्क रहते हुए अपराध, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा एवं माफिया विरोधी कार्यवाही में और अधिक प्रभावशीलता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा आरंभ होने वाली है। सड़कों की मरम्मत कर ली जाए। मोहर्रम के जलूस में ताजिया निकलते हैं जिनकी ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए विद्युत तारों को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने त्योहारों के दौरान यातायात प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, सफाई, शुद्द पेयजल आपूर्ति, जल निकासी, संचारी रोग नियंत्रण और ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राजस्व और जनसेवा योजनाओं की समीक्षा


राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण और जनसुनवाई की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी पोर्टल पर लंबित एवं अस्वीकृत आवेदनों की विसंगति पर विशेष ध्यान देने और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। मंडलायुक्त ने रासायनिक उर्वरकों, खाद बीज, कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मिलावट एवं कालाबाजारी, घटतौली पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए।

समाचारों पर सख्त मण्डलायुक्त: मीडिया की आवाज़ से हल होंगी जनसमस्याएं


मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने मीडिया में प्रकाशित जनसमस्याओं से जुड़ी खबरों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध व तथ्यपरक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।समाचार जैसे “ज़ख्मी सड़कों से राहगीर परेशान”, “2947 शिक्षकों के पद खाली”, और “सीवर का पानी सड़कों पर” जैसी खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया जनआवाज बन चुकी है और उसकी रिपोर्टिंग को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।उन्होंने निर्देश दिया कि सूचना विभाग द्वारा भेजी गई प्रेस क्लिपिंग्स पर तत्काल कार्रवाई कर सारगर्भित आख्या भेजना अनिवार्य होगा। लापरवाही पर कार्रवाई तय है।सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने भी बताया कि कई अधिकारी समय पर जवाब नहीं देते, जिससे प्रक्रिया बाधित होती है। मण्डलायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोहराया कि अब हर विभाग को मीडिया की आवाज़ को प्राथमिकता देनी होगी।मण्डलायुक्त ने इस पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार द्वारा भेजी गई समाचार कटिंग्स को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध, तथ्यपरक व सारगर्भित आख्या प्रेषित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!