- Crime
- Global Events
- Indian Youth
- Political News
- State News
- अर्थव्यवस्था और वित्त
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
- लाइफ स्टाइल
AIKKMS का अरावली बचाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे संग प्रदर्शन, कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू किया जाए
लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) की मुरादाबाद इकाई ने मंगलवार को “अरावली बचाओ–पर्यावरण बचाओ–जीवन बचाओ” के नारे के साथ प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट/प्रशासनिक परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सख्ती से लागू करने की मांग की।

संगठन ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित तथा 20 दिसंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय की पीठ द्वारा पारित आदेश के बावजूद अरावली क्षेत्र में अवैध खनन और पर्यावरणीय क्षति जारी है। अरावली भारत की प्राचीन पर्वत श्रृंखला है, जिसका विनाश जल संकट, भू-क्षरण, वन्यजीव आवास के नुकसान और प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है।
AIKKMS ने चेतावनी दी कि अरावली का क्षरण विशेष रूप से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली-एनसीआर की पर्यावरणीय स्थितियों पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है। संगठन का आरोप है कि सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं और बड़े कॉरपोरेट हितों को लाभ पहुंचा रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान संगठन ने मांग की कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगे, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
