Ahmedabad अधिवेशन के Rahul Gandhi के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे Congress जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर

लव इंडिया मुरादाबाद। अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर चल रहे कांग्रेस के 139 वे अधिवेशन का राहुल गांधी के अभिभाषण के साथ ही समापन हो गया। इस दौरान पूरे देश से आये प्रतिनिधियों के साथ ही यहाँ से भी एआइसीसी सदस्यों ने इसमें प्रतिभाग किया। अपने नेताओं का संदेश लेकर यहां के नेता कल शाम तक वापस आएंगे।


गुजरात के अहमदाबाद में 8 व 9 अप्रैल को चले इस अधिवेशन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर के अलावा मण्डल के कांग्रेसी नेताओं सचिन चौधरी, रिज़वान कुरेशी, मुतिर्रहमान बबलू, ओमकार कटारिया व मरगूब आलम आदि नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।


पार्टी नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर ,अम्बिका सोनी के अलावा राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस अधिवेशन को सम्बोधित किया। कहा गया कि एक वार फिर गोडसे व गांधी वादी विचारधारा आमने सामने है। लेकिन अबकी बार गोडसे विचारधारा का खात्मा कांग्रेस के गाँधी वादियों के हाथों होना तय है।

अधिवेशन में राजस्थान के मंदिर में कांग्रेस के दलित नेता के पूजा करने के बाद भाजपा नेताओं के द्वारा मन्दिर धोने की घटना की निंदा भी प्रस्ताव के जरिये की गई। कहा गया कि साम्प्रदायिक होने के अलावा ये भाजपा की जातिवादी राजनीति का प्रमाण है। अधिवेधन कि दौरान हीअन्य नेताओं के अलावा बिहार के चर्चित बाहुबली नेता पप्पू यादव को यहाँ आने का न्योता जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने दिया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!