Aaj Tak की Anchor अंजना ओम कश्यप के खिलाफ में वाल्मीकि समाज ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

मुरादाबाद में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को आजतक की टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उनके कार्यक्रम ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में भगवान वाल्मीकि पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एंकर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन उग्र होगा।

प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के सर्वोच्च निदेशक लाला बाबू द्राविड़ ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अंजना ओम कश्यप ने भगवान वाल्मीकि को ‘चोर-डाकू’ जैसे शब्दों से संबोधित कर समस्त वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी को धार्मिक असहिष्णुता बताया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि वह महान ऋषि हैं जिन्होंने 10 हजार वर्ष पूर्व रामायण की रचना की, माता सीता को आश्रय दिया और लव-कुश को शिक्षा दी। उनके प्रति अपमानजनक भाषा पूरे समाज के स्वाभिमान के खिलाफ है।

मुरादाबाद में आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट में इकट्ठा होकर अंजना ओम कश्यप की फोटो पर कालिख पोती और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान की गई मांगें:

  • अंजना ओम कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए
  • वाल्मीकि समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए अंजना ओम कश्यप को माफी मांगनी होगी
  • यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन उग्र होगा और अलग-अलग चौराहों पर अंजना ओम कश्यप के पुतले फूंके जाएंगे

समाज का आरोप:

  • अंजना ओम कश्यप ने भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष में अभद्र टिप्पणी की, जिससे पूरे वाल्मीकि समाज में रोष है
  • अंजना ओम कश्यप ने वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को अपमानित किया है¹

यह प्रदर्शन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के बैनर तले किया गया है।

प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि समाज का कहना है कि अंजना ओम कश्यप ने वाल्मीकि भगवान के प्रकट दिवस के उपलक्ष में हमारी भावनाओं को आहत किया है, जिससे पूरे वाल्मीकि समाज में रोशुरू उत्पन्न है मामले की जानकारी देते हुए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कर्मवीर लल्ला बाबू ने बताया कि न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप के द्वारा भगवान वाल्मीकि को अपशब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे पूरे वाल्मीकि समाज में खासा रोष है। पूरे वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को अपमानित किया गया है हम मांग करते है कि एंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए इसी क्रम में कलक्ट्रेट पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के बैनर तले एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताते हुए उसके फोटो पर कालिक पोती गई है और उसकी फोटो भी चलाई गई है।

इसके साथ ही न्यूज़ एंकर के बैनर पर जूते की बरसात भी की गई है और प्रशासन से मांग की गई है कि इसके खिलाफ स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो पूरे जनपद में अलग-अलग चौराहो पर न्यूज़ एंकर ओम कश्यप के खिलाफ विरोध जारी रहेगा और उसके पुतले भी फूंके जाएंगे।

error: Content is protected !!