Passenger vehicles की Sale में Uttar Pradesh दूसरे नंबर पर


यात्री वाहनों की बिक्री में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा, जहां पिछले वित्त वर्ष में 5,06,254 इकाइयां बिकीं, जो कुल बिक्री का 11.8 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश 4,55,530 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिसकी हिस्सेदारी 10.6 प्रतिशत है। गुजरात तीसरे स्थान पर है, जहां 3,54,054 (8.2 प्रतिशत) इकाइयां बिकीं। सोसाइटी ऑटोमोबाइल ऑफ इंडियन मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, कर्नाटक चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर रहे। दो-पहिया वाहनों के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश 28,43,410 इकाइयों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, जिसमें 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!