Springfields College में टेलिस्कोप से बच्चों ने देखी तारों की दुनिया

लव इंडिया मुरादाबाद 22 मार्च 2025 को दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में प्राथमिक कक्षाओं में एकरात्रीय शिविर का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के उपरांत विद्यालय की ओर से उनके स्वस्थ मनोरंजन और अधिगम हेतु कार्यक्रम में विद्यार्थियों के समूह बनाकर उनके नाम फूलों के नाम पर रखे गये। यथा चाइना रोज, लोटस, रोज, सनफ्लावर, ट्यूलिप आदि। विद्यार्थियों का स्वागत अध्यापिकाओं द्वारा गीत और नृत्य प्रस्तुत करके किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन जेटली और प्रबन्धक समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर अनेक मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और उन्हें समय-समय पर नवीन गतिविधियाँ सीखने का अवसर प्राप्त हो। इसी श्रृंखला में विद्यालय ने विद्यार्थियों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु एकरात्रीय शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों में समूह भावना और एक दूसरे को जानने का अवसर प्रदान किया। हम आशा करते हैं इस एकरात्रीय शिविर के आयोजन से विद्यार्थियों में नवीन कौशल का विकास होगा।

इसके उपरान्त विद्यार्थियों को संध्याकालीन अल्पाहार प्रदान किया गया। अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा खेल गतिविधि और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। रात्रि भोजन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी देते हुए टेलिस्कोप से विद्यार्थियों को प्रमुख ग्रहों (तारों) का अवलोकन करवाया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति ने सभी विद्यार्थियों के शयन हेतु अलग-अलग कक्षों की समुचित व्यवस्था की, जहाँ पर उन्हें सोने से पूर्व दुग्ध उपलब्ध कराया गया।

नानी और दादी की कहानी सुनाने की परम्परा का संवर्धन करते हुए अध्यापिकाओं ने नवीन नवीन रोचक कहानियों से बाल विद्यार्थियों का मन बहलाया और उन्हें काल्पनिक दुनिया से जोड़ते हुए परीलोक में होने का अनुभव कराया। उसके बाद सभी विद्यार्थियों को कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच और संदेशात्मक चलचित्र दिखाए गए। जिसका प्रभाव बच्चों पर प्रत्यक्ष देखा जा सकता था।

कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों और खेलों में प्रतिभाग करते हुए पूरी रात्रि कैसे बिता दी, उन्हें पता ही नहीं चला। वे अपने घर-परिवार, माता-पिता को कुछ क्षणों के लिए भूल गए और विद्यालय परिवार के साथ घुल-मिल गये ।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती प्रेम सचदेवा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा, वरिष्ठ अध्यापक श्री असित अग्रवाल, सुश्री रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती पारुल सेठी व अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं में श्रीमती रूबी सिंह, श्रीमती अनुप्रिया सक्सेना, श्रीमती ज्योति रोहिला, श्री नितिन चतुर्वेदी, श्रीमती गुंजन अरोरा, श्रीमती जूही भटनागर, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती प्रियंका पसरीजा, श्रीमती रेखा श्रोत्रिया, श्री अभिनव सक्सेना, सुश्री तनु बंधु, श्रीमती हरप्रीत बुद्धराजा, श्रीमती सिमरन नागपाल, सुश्री झलक सिंह, श्रीमती प्रिया सक्सेना, श्रीमती राधा रानी और व श्रीमती शिव्या सक्सेना आदि ने प्रतिभाग किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!