Republic Day: देश के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित को प्रेषित किया बच्चों को

लव इंडिया मुरादाबाद। शिशुवाटिका इंटर कॉलेज व एस.वी.पब्लिक स्कूल , गोविंद नगर, मुरादाबाद में देश का 76 वॉ गणतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर आपसी प्रेमभावना, भाईचारा, त्याग, तथा देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के प्रचार एवं प्रसार हेतु विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राजपाल चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी तथा लक्ष्य ग्रुप ऑफ कॉलेज के सस्थापक तथा विशिष्ट अतिथि अमित चौहान चेयर मेन लक्ष्य ग्रुप ऑफ कॉलेज, श्री आर.के. भटनागर पुरातन छात्र ऋषि भारद्वाज , गोविंद नगर के पार्षद प्रशांत कुमार विधालय प्रबंधक अनुज अग्रवाल, उपनिदेशक पंकज दर्पण जी तथा प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता तथा प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता एसवी पब्लिक स्कूल आदि ने अपने करकमलों द्वारा माँ सरस्वती व शहीदो के चित्रों पर माल्यार्पण, दीपप्रज्ज्वलन व ध्वजा रोहण तथा बच्चो द्वारा प्रस्तुत झण्डा गीत से किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथि गणों ने जन समुदाय को 76 वें गणतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ प्रेषित कर अपने विचारो से अवगत कराया । इससे पूर्व शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, गोविंद नगर के प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया तथा प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता एवं एसवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया।

आज के इस राष्ट्रीय पर्व पर वक्ताओं ने बच्चो को एक अच्छा इंसान व एक अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हुए भारत देश के विकास में अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रेषित किया । इस अवसर पर विधालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाकर आपसी प्रेमभाव , देश भक्ति की भावना का संदेश दिया।

इस अवसर पर विधालय की 50 वी अरविंद वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी , मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । विधालय प्रबंध समिति की ओर से उपस्थित अतिथियो को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इससे पूर्व गोविंद नगर क्षेत्र में एकता , अखण्डता एवं भाईचारे की भावना के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया तथा घड़ी डिटर्जेन्ट केक कम्पनी की ओर से बच्चो को पठन-पाठन सामग्री जैसे पेन्सिल , कॉपी, रबर आदि का विवरण किया गया। कार्यक्रम के समापन में एस.वी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से हुआ । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि भारद्वाज जी ने किया।

इस अवसर पर शिशु वाटिका इण्टर कालेज तथा एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर, मुरादाबाद का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। आज के कार्यक्रम में शिशु वाटिका के शिशु भारती परिषद के बच्चो का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अंकुर अग्रवाल स्वामी श्याम बुक हाऊस, आरके भटनागर प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं क्षेत्रीय निवासी आदि ने आज के इस भव्य समारोह में उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान प्राप्त कर समस्त जन समूह ने प्रस्तान किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!