BJP MLA समर्थकों के साथ Mandi Samiti के खिलाफ धरने पर, प्रशासन पर उत्पीड़न के आरोप

लव इंडिया मुरादाबाद। यह समाचार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से आ रहा है जहां अपनी सरकार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक को समर्थकों के साथ धरने पर बैठना पड़ा है क्योंकि संबंधित प्रशासन किसी भी मामले में भाजपा विधायक की नहीं सुन रहा।

मंडी समिति में चल रही बुलडोजर कार्रवाई ने नया मोड़ ले लिया है। जब भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर मंडी समिति प्रशासन पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

विधायक रितेश गुप्ता का कहना है कि भाजपा नेताओं की दुकानों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मंडी समिति सचिव व अन्य अधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। जैसे ही मंडी समिति में हंगामे की सूचना फैली, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की।

धरने के चलते मंडी समिति परिसर और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन विधायक का धरना अभी भी जारी है।

error: Content is protected !!