मोदी, योगी की योजनाओं का लाभ जनता को हरहाल में मिलेगा: भाजपा विधायक रितेश गुप्ता

लव इंडिया, मुरादाबाद। मोदी, योगी योजनाओं का लाभ जनता जनार्दन के हर निचले तबके तक पहुंचाया जायेगा। यह बात नगर विधायक रितेश कुमार शुप्रा ने चन्दनगर मण्डल में फ्री निशुल्क कैल्प में जनता से कही।

उन्होंने कहा कि जो सरकारको केन्द्र तथा प्रदेश सरकार कई योजनाएँ आ रही है। हमारी जनता भ्रमित हो रही है उसे इस जानकारी नहीं मिल पा रही है। मैं विधायक होने को जाते हर मजुल तथा वार्ड में बौक्य लगाकर जनता जनार्दन को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। नगर मण्डल सिंह मण्डप पहुँचे रितेश गुप्ता को वहाँ की जनता ने आशीर्वाद दिया और कहा कि आप ही हमें बरकारी योजना कालाम दिहलाते है यार विधायक ने को सरस्वती के भागे दीप प्रक्षजलम कार बारी-२ खेलोगो को फार्म भरवाने और कुछ अधिकारियों को तुख्त फोन कर जनता की समस्या हल करने के लिये कहा।

नगर विधायक ने प्रधानमंती आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमन्ती नवखा सुमंगला, प्रधानमन्ती विश्वकर्मा, समभोगी मन्धनभोजना प्रधानमन्ती आवास, DD OP रूल किट योजना, राष्ट्रीय पारिवारिसलाम, RTE वृद्धा दिव्यांग पेंशन योजना सेलोगों के फार्म भरवाले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजना अध्यक्ष अमित सिंह (मिन्द्र) काफिल गुप्ता शक्ति शमी, बदेशमै पार्षद कमला वर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!