TMU Nursing के 51 students ने पाई Job

लव इंडिया, तलाक। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद Tirthankara Mahavir College of Nursing, Moradabad और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑॅफ नर्सिंग, अमरोहा Tirthankara Mahavir College of Nursing, Amroha के नर्सिंग कॉलेजों के स्टुडेंट्स के लिए यह ख़बर खुशियों की सौगात है।

यूपी के संग-संग उत्तराखंड, बिहार के इन छात्र-छात्राओं की हुई प्रतिष्ठित अस्पताल समूह मैक्स हैल्थकेयर में नियुक्ति

इन कॉलेजों के 51 छात्र-छात्राओं ने प्रतिष्ठित अस्पताल समूह मैक्स हैल्थकेयर में जॉब पाई है। बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के नियुक्त ये स्टुडेंट्स उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और बिहार के रहने वाले हैं।

ज्ञान, व्यवहार, पेशेवर दृष्टिकोण और दक्षताओं को लिखित परीक्षा

मैक्स हेल्थकेयर की टीम ने छात्रों के ज्ञान, व्यवहार, पेशेवर दृष्टिकोण और दक्षताओं को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए परखा। नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने चयनित इन सभी स्टुडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

मैक्स हेल्थकेयर की ओर से चयन टीम में दीन दयाल, सुजीत, दीपक कपूर, सुश्री पद्मा जयप्रकाश और सुश्री ज्योति सिंह, जबकि टीएमयू कॉर्पाेरेट रिसोर्स सेंटर-सीआरसी की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह, दानिश रहमानी, सुधांशु सिंह, महविश आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!