जीवन से प्रेरणा, विचारों को आत्मसात कर Dr. Ambedkar के आदर्शों पर चलना चाहिए युवाओं को: डाॅ. तुरैहा


लव इंडिया मुरादाबाद । आज अपना दल (K) के मण्डल कार्यालय गायत्री नगर, लाइनपार में डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।


इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि बाबा साहेब ने पूरे देश को मानवता,समानता,बंधुत्व का पाठ पढ़ाया,संविधान दिया। आज हमारे देश के नागरिकों खासकर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आत्मसात कर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए,हमारा देश बाबा साहब का सदा ऋणी रहेगा।


जयंती समारोह में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, महिला महानगर अध्यक्षा आंचल कश्यप, जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर, राकेश कश्यप, अजय सैनी, राकेश श्रीवास्तव, बी.एल.गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!