shaadi.com के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले दो नेपाली युवती और एक नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

लव इंडिया, मुरादाबाद। शादी. कॉम के जरिये लोगों को फंसाकर व फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर मनी लाडिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर साईबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा 03 अन्तरराष्ट्रीय साईबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व मुरादाबाद की साइबर क्राइम पुलिस मणिपुर की एक महिला और दिल्ली के एक साइबर ठग को भी इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 पीओएस मशीन, 10 अदद मोबाइल, 16 अदद एटीएम कार्ड, 17 चैक बुक, 03 बैंक पास बुक, 12 आधार कार्ड, 08 पैन कार्ड, 05 सिम कार्ड, 05 मेट्रो कार्ड, 47,770 रूपये नगद बरामद ।

अवगत कराना है कि साइबर क्राइम थाना में मु0अ0सं0-17/2025 अन्तर्गत धारा 319 (2), 317 (2) बी.एन.एस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया जिसमें मो0नं0-8119964075 के धारक द्वारा अमेरिका से वादिनी को पार्सल भेजना बोलकर, पार्सल के नाम पर वादिनी को अलग-अलग मो०नं० से काल कर खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पार्सल में गोल्ड आदि कीमती सामान होने की बात बताकर मनी लाँड्रिंग के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वादिनी से कुल 94,78,000/- रूपये ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधडी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ।

उक्त अपराध के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अपराध जनपद मुरादाबाद के नेतृत्व में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना में साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना में अभियुक्तगण ममता, संगीता व छिनवेओके एनमनुएल कनु को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व में मुकदमा उपरोक्त में एक अभियुक्ता Konsam Sunita निवासी Manipur को दिनांक 08-09-2025 व अभियुक्त नवी पुत्र राजेश निवासी दिल्ली को दिनांक 28-09-2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

1-Chinweoke Enmanuel Kanu S/O Enmanuel Kanu R/O A-12, A/1 jain Park Uttam Nagar West Delhi 110059 मूल निवासी नाईजीरिया

  1. संगीता पुत्री लीला बहादुर निवासी म०नं० ए-6 रूम नं0 11, गली नं0 11 ग्राम निठारी नोएडा गौतमबुद्धनगर-201301, मूल निवासी-नेपाल
  2. ममता पुत्री राजू घरती निवासी WZ- 798 G/F नियर शिवमंदिर बडियाल पालम विलेज द्वारका दिल्ली-110035, मूल निवासी-नेपाल

पूछताछ का विवरण :-

Chinweoke Enmanuel Kanu ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा ही shadi.com पर विभिन्न डाक्टरों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपलोड किया जाता था जिस पर पूरे भारतवर्ष से प्रोफाइल के मैच होने पर कई व्यक्तियों से सम्पर्क हो जाता था जिस पर उसके द्वारा विदेश से मंहगे गिफ्ट आइटम भेजने का प्रलोभन दिया जाता था। इसके पश्चात टीम के सदस्यों द्वारा कस्टम अधिकारी बनकर डरा धमका कर मोटी रकम वसूली जाती थी जिसको टीम के सदस्य द्वारा ही तत्काल एटीएम से निकाल लिया जाता था। इससे पूर्व इसके द्वारा इन्सटाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर मँहगे गिफ्ट सस्ते दामो पर बेचने का लालच देकर ठगी की जाती थी तथा इसके साथ ही साथ विदेश में नौकरी लगवाने के लिए नवयुवको के सीवी (बायोडाटा) का प्रयोग करके भी ठगी की जाती थी। वर्तमान में सह-अभियुक्ता ममता व संगीता विभिन्न बैंको में अपने व अन्य व्यक्तियो को लालच देकर खाते खुलवाती थी, जिनको साईबर धोखाधडी के लिये इस्तेमाल किया जाता था। इनके द्वारा लगभग 100 से अधिक अन्य लोगों के खाते खुलवाकर काफी लोगों के साथ अभी तक साइबर धोखाधडी के लिये इस्तेमाल किया है अभी कुछ दिनों पहले shadi.com पर कटघर निवासी महिला के साथ भी इसी गिरोह द्वारा ठगी की गयी थी।

नोटः- पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदिका के विभिन्न बैंक खातों में स्थानान्तरित 16,12,324/- रुपये वापस कराये गये है।

बरामदगी :-

16 एटीएम कार्ड,

10 अदद मोबाइल,

➤ 03 पीओएस मशीन,

17 चैक बुक,

03 बैंक पास बुक,

12 आधार कार्ड,

आपराधिक इतिहासः-

08 पैन कार्ड,

50,000- रुपये नकद

05 मैट्रो कार्ड

05 सिम कार्ड

अभियुक्तगण के खिलाफ अभी तक ज्ञात 09 खातों को NCRP पोर्टल पर चैक किया गया तो अभियुक्तगणों के विरूद्ध अलग-अलग 18 राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पुदुचेरी, केरल, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, तेलांगना, मणिपुर, झारखण्ड, बंगाल, बिहार एंव पंजाब में 37 शिकायत पंजीकृत मिली है व अभियुक्त Chinweoke Enmanuel Kanu के विरुद्ध कर्नाटक राज्य के उरुप्पी जनपद में मु0अ0सं0 19/2022 धारा 66 सी व 66 डी आइ टी एक्ट दर्ज होना पाया गया है। अन्य जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम थाना साईबर क्राईम, मुरादाबाद। :-

1-प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज परमार

10-महिला मु०आ० नीलम शर्मा

2-निरीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा

11-म०आ० सारिका त्यागी

3-निरीक्षक अनुज मलिक

4-30 निरीक्षक अब्दुल बासित मलिक

5-उपनिरीक्षक अंकुर सिंह

6-उपनिरीक्षक शिवम तायल

7-मुख्य आरक्षी मंजीत सिंह

8-मुख्य आरक्षी प्रशान्त सिंह

9-आरक्षी ध्रुव तोमर

error: Content is protected !!