August Revolution Day पर 50% Tariff के विरोध में ऐतिहासिक Protest, अमरीकी President Donald Trump का फोटो जलाया

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। अगस्त क्रांति पर भारतीय इतिहास में 10 अगस्त 20 25 का दिन एक बार फिर से ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि इसी धरती से अब विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो की शुरुआत हो गई है क्योंकि भारत के लोग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के खिलाफ है और अमेरिकी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया है। नाराज लोगों ने पहली बार मुरादाबाद की धरती पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चित्र को जलाया और विरोध किया इस दौरान दो टूक कहा कि अमेरिका की दादागिरी और गुंडे नहीं चलेगी नहीं चलेगी।

स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान समिति के आह्वान पर विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ विशाल स्वदेशी संकल्प यात्रा महानगर में निकाली गई।

इस दौरान गुस्साए और व्यापारी फ्लिपकार्ट अमेजॉन से नाता तोड़ोलोकल मार्केट से नाता जोड़ो, अपनायेंगे अपनायेंगे स्वदेशी को अपनाएंगे, फ्लिपकार्ट अमेजॉन से नाता तोड़ो लोकल मार्केट से नाता जोड़ो, भगाएंगे भगाएंगे विदेशी को भगाएंगे, बुलंद करो अपनी आवाज ट्रंप तेरा हो सत्यानाश, मल्टीनेशनल एंटी नेशनन, ईस्ट ओर वेस्ट स्वदेशी इस द बेस्ट, नेशन फर्स्ट स्वदेशी फस्ट, दूध दही थाली में पेप्सी कोला नाली में, अपने घर से करो शुरुआत विदेशी सामान को मारो लात, संकल्प करके जाना है स्वदेशी ही अपनाना है… के नारे के साथ जय घोष करते हुए चल रहे थे।


यह यात्रा बुधबाजार आर्य समाज से शुरू होकर कंपनी बाग स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन पर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। यात्रा का शुभारंभ महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।


यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पोस्टर बैनर के माध्यम से हर एक अमेरिकी कंपनियां एवं अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध में नारे लगाते हुए चल रहे थे। कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी और विदेशी सामान की सूचियां भी मार्ग में वितरित की।


इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि अमेरिका इस समय भारत पर कृषि एवं डेयरी क्षेत्र में अमेरिकन कंपनियां के दरवाजे खोलने के लिए भारी दबाव बना रहा है। परंतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के किसान, लघु उद्योग, व्यापारियों इन सब की हितों को लेकर चिंतित हैं और बड़ी दृढ़ता के साथ वह अमेरिका के इस प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं।

कहा कि पूरे देश की जनता अपने प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है और केवल एक ही विकल्प इस समय है कि हम लोग अपनी स्वदेशी अर्थव्यवस्था को मजबूत करें ताकि यह विदेशी दबाव हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर कुछ भी प्रभाव ना डाल सके। इसलिए पूरे देश के अंदर आज से स्वदेशी का बड़ा अभियान शुरू हुआ है और आने वाले दिनों में यह अभियान और तीव्र गति के साथ आगे बढ़ेगा और अपना समाज स्वदेशी के लिए संकल्पित होकर अमेरिका और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का विरोध करते हुए भारतीय सामान को प्रमुखता देगा।


यात्रा के समापन पर स्वतंत्रता सेनानी भवन के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चित्र जलाकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल नारंग, प्रशांत शर्मा,अंजू त्रिपाठी नीलम जैन प्रिया अग्रवाल, पूनम गुप्ता आकाश पाल, गिरीश भांडुला रमेश सिंह आर्य ,ज्ञानेंद्र गांधी, हरीश भसीन, अजय नारंग, नीरज सोलंकी, धवल दिक्षित, डॉ एके अग्रवाल, हिमांशु मेहरा, कपिल, संजीव गुप्ता रहे।

इसके अलावा, मीनू विज रेखा मदन, संजू यादव, सिम्मी शीकाजी, हिमानी भटनागर, रश्मि अग्रवाल, लक्ष्मी यादव, अंशु जैन रजनी,हिन्दू युवा वाहिनी मुरादाबाद के अध्यक्ष संस्कार कत्याल, पार्षद देशरत्न कत्याल, इंद्रजीत गुलाटी, संदीप परमार, दलजीत सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से रणजीत सिंह जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर,अरुण प्रताप सिंह अशोक सिंह जोगिंदर सिंह, राजीव चौहान,राजकुमार सिंह, ठाकुर ओमवीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन आदि रहे।


पतंजलि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आर्य समाज, व्यापारी सुरक्षा फोरम, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, परिवर्तन द चेंज, भारतीय जनता पार्टी , भारत विकास परिषद,आपकी रसोई, सीता रसोई, गायत्री परिवार,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हिंदू युवा वाहिनी राष्ट्रीय राजपूताना, आदि संगठनों ने सहयोग किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!