Eknath Shinde की Shiv Sena का road show चार अप्रैल को


लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित शिवसेना प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन 4 अप्रैल को होना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें शिवसेना के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मुरादाबाद गुड्डू सैनी ने बताया कि राज्य प्रमुख शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार शिवसेना जनपद मुरादाबाद में भव्य रोड शो एवं शिवसेना प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है।

  • Material: Made of Fine Grade polyresin high detail
  • Colour: Copper matalic Antique look, Durable & Long Lasting Colours
  • Size (L x W x H): 7 cm x 10 cm x 12.5 cm

शिवसेना ने मुंबई की तर्ज पर संगठन को खड़ा करने का कार्य आरंभ कर दिया है। संपूर्ण पश्चिम उत्तर प्रदेश में सघन सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रारंभ कर दी है उद्धव गुट के जिला प्रमुख उद्धव गुट छोड़कर असली शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने समस्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

राष्ट्रीय नेतृत्व का विशेष ध्यान पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पूर्णतया आकर्षित है। इसलिए राष्ट्रीय नेतृत्व का प्रथम कार्यक्रम पश्चिम उत्तर प्रदेश के विश्व विख्यात जनपद मुरादाबाद पीतल नगरी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जिला प्रमुख अपनी-अपनी कार्यकारिणी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

  • Elegant Dashboard Decor: Beautifully crafted statue of Chatrapati Shivaji Maharaj in the iconic RajMudra pose, perfect f…
  • Dual Deities: Includes a metal Ganpati idol, adding a divine touch to your vehicle’s interior.
  • Intricate Detailing: Meticulously sculpted with fine details, showcasing the artistry and cultural significance.

कार्यक्रम स्थल को पूर्णतया भगवा करने की तैयारी शुरु कर दी है शिवसेना का रोड शो राष्ट्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में महानगर मुरादाबाद के विभिन्न मार्गो से होता हुआ। कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगा। उसके उपरांत शिवसेना प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम में उद्धव गुट के कार्यकर्ता असली शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से युवा सेना के महानगर प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति, राज्य सचिव कुशल सिंह, व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष समय पाल सिंह जिला वरिष्ठ उप प्रमुख विनोद कुमार सिरोही, जिला महासचिव ओम प्रकाश सैनी, जिला सचिव प्रमोद सागर, तिलक सैनी, सतपाल, मंगलेश सैनी रामपाल सैनी गोपाली प्रजापति सुरेश ठाकुर विमल सागर सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महानगर प्रमुख शिवसेना महानगर मुरादाबाद मनोज कुमार ने किया।

error: Content is protected !!