गीता जयंती पर ISKCON ने गीता मैराथन व हरि नाम संकीर्तन किया
International Sri Krishna Consciousness Amrit Sangha लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर गीता मैराथन व हरि नाम संकीर्तन किया गया। जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज के हरि नाम की शुरुआत नगर विधायक की धर्मपत्नी अल्पना रितेश गुप्ता नगर विधायक की छोटे भाई अमित गुप्ता ने जगन्नाथ के विग्रह के सामने नारियल तोड़कर संकीर्तन की शुरुआत की जिसमें सभी भक्तों ने सैकड़ो की संख्या में भक्तों को भगवत गीता प्रदान करी और गीता के महत्व के बारे में बताया सभी भक्तों के लिए बीच बीच में भव्य स्वागत किया इस्कॉन भक्तों द्वारा पूरे संकीर्तन में दो टेम्पो द्वारा प्रसादी का वितरण होता रहा सभी ने प्रसाद स्वीकार कर आनंद से संकीर्तन में प्रेम पूर्वक कार्यक्रम में आनंद लिया, के दिन ही भगवान कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता सुनाई थी तो आज मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर मुरादाबाद के भक्तों द्वारा बहुत ही भव्य हरि नाम संकीर्तन शोभायात्रा मंडी चौक, पान दरीबा से शुरू होकर अमरोहा गेट, कोतवाली टाउन हॉल, गुरहट्टी चौराहे होते हुए ताड़ी खाने पर विश्राम हुई जहां पर सभी भक्तों के लिए सुंदर एकादशी प्रसाद बांटा गया जिसमे सभी भक्तों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे कार्यक्रम को सकुशल कराया इसमें प्रमुख रूप से प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास, अरुण उदय दास, सचि नंदन दास, महामुनि दास, मोहन श्यामसुंदर दास, साक्षी गौरांग दास, राधा कांत गिरधारी दास मीडिया प्रभारी, हरि स्पर्श दास, राधिका माधव दास, ओजस्वी दास आदि शामिल रहे।
