TMU एफओई के 31 स्टुडेंट्स की डिक्सन में जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई के 31 स्टुडेंट्स ने करियर की उडान भरी है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज़, नोएडा की ओर से कैंपस ड्राइव के तहत मैकेनिकल के 17 और इलेक्ट्रिकल के 14 छात्रों को जॉब ऑफर की है। चयनित ये छात्र यूपी, बिहार और राजस्थान के हैं।

डिक्सन टेक्नोलॉजी के एचआर हेड श्री देवेन्द्र कुमार ने स्टुडेंट्स की ऑनलाइन टेस्ट के जरिए शैक्षिक ज्ञान को परखा। टेस्ट में क्वालिफाई स्टुडेंट्स के इंटरव्यू के बाद स्टुडेंट्स को जॉब के लिए आमंत्रित किया।

चयनित होने वाले छात्रों में अरविंद कुमार, अंकुर कुमार, बलराम सिंह, गौरव कुमार, शिव कुमार, फरिन्द्र कुमार गुप्ता, कपिल कुमार, मगन वरदान, विकास, मो. फराज़, निखित नहता, प्रशांत कुमार, बिट्टू सिंह, सचिन कुमार आदि शामिल हैं।

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी ने चयनित स्टुडेंट्स को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, टीएमयू के छात्र देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों में जॉब प्राप्त करके अपना और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर रहे हैं। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!