Chief Minister’s Mass Marriage Scheme : सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए नवविवाहित जोड़ों को आगे बढ़ने का दिया संदेश
बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज बरेली क्लब मैदान में जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित 581 जोड़ों का पूर्ण भव्यता के साथ सामूहिक विवाह कराया गया। दाम्पत्य सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर बीजेपी सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, सदस्य राज्य महिला आयोग पुष्पा पाण्डेय, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए. नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे व अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।
शासन की अति महत्वांकाक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत बरेली क्लब मैदान में 581 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम में 459 हिंदू जोड़ों का विवाह तथा 122 मुस्लिम जोड़ों को निकाह सम्पन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक विवाह की पावन बेला पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व नव युगल को पवित्र गठबंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय संबंधों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वहन हेतु जीवन की नई पारी पर वर वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शुभ विवाह/पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है, जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं। मैं उम्मीद करता हूॅ कि सभी जोड़े अपना वैवाहिक जीवन अच्छे से यापन करेंगे। सामूहिक विवाह के आयोजन में वर- वधु सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बंधते हैं इससे सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्कृति को बल मिलता है। उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा एक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपए व्यय करने की व्यवस्था की गयी है जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि 35 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह के समय साड़ी, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, वैनिटी किट, दीबार घड़ी, ट्राली बैग, प्रेस, डबल बेडशीट, फेंटा/बड़ा गमछा, वर के लिये कपड़े, आदि सामान प्रत्येक जोड़ों को दिया गया है तथा वर-वधु सहित उनके परिजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं गणमान्य लोग व समारोह से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।