CO Civil Line ऑफिस के निकट से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

लव इंडिया मुरादाबाद। थाना सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा गैंग बनाकर बिजली के ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण चोरी करने वाले 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद गाडी के साथ चोरी किया गया ट्रान्सफार्मर व अन्य उपकरण बरामद किये।

मालूम हो कि 21 फरवरी 2025 को विरेन्द्र कुमार 33/11 केवीए उपकेन्द्र पीटीसी मुरादाबाद द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय के कार्यालय के सामने अम्बेडकर पार्क के निकट 400 केवीए का ट्रांसफार्मर को चोरी कर लेने के संबंध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना सिविल लाईन्स पर मुअसं 123/25 धारा 136 विद्युत अधिनियम व 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन्स के निकट पर्यवेक्षण मे थाना सिविल लाईन्स पुलिस पर थाना सिविल लाईन्स पर पंजीकृत मु०अ०सं० 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी किया ट्रांसफार्मर तथा जनपद बिजनौर के स्यौहरा क्षेत्र से चोरी किये ट्रांसफार्मर के उपकरण बरामद किये गये। आरोपियों के कब्जे से चोरी करके ट्रांसफार्मर व उपकरणो को ले जाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली पिकअप गाडी नं- UP23AT3510 व एक कार अर्टिगा नं- UP23AT6676 व चोरी करने वाले 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग सतपाल पुत्र कृपाल सिंह निवासी अकबरपुर पंट्टी थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर आदि की चोरी का काम करते हैं। सतपाल बिजली विभाग मे ठेकेदारी का काम करता है। तथा गांव कालोनियों में बिजली की लाईन बिछाने व ट्रांसफार्मर लगाने का काम ठेकेदारी पर करता है। इसी काम की आड़ मे सतपाल हम सभी लोगो को साथ लेकर बिजली के ट्रांसफार्मर व लाईने आदि की चोरी का काम कराता है। हम लोग पहले रेकी करके ट्रांसफार्मर व बिजली की लाईनों को चिन्हित कर लेते है तथा मौका देखकर सुविधा के हिसाब से रात में ट्रांसफार्मर व बिजली की लाईन आदि चोरी कर लेते है तथा सतपाल के गोदाम जोकि मौहल्ला बम्बू गढ जोया रोड़ अमरोहा मे स्थित है, पर पहुँचा देते है वहाँ हमारा साथी सलीम और बन्टी जो ट्रांसफार्मर खोलने के एक्सपर्ट वह ट्रांसफार्मर के पुर्जे-पुर्जे अलग कर देते है। इन पुर्जों को सतपाल व नीरज हमारे ही गैंग के साथी असलम कबाडी को बेच देते है हम लोगो ने वर्ष 2023 में जनवरी के महीने में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के मुस्तफाबाद से भी एक ट्रांसफार्मर चोरी किया था तथा पिछले महीने 13 जनवरी 2025 को मुरादाबाद के अम्बेडकर पार्क से पास 400 के0वी0 का एक ट्रांसफार्मर चोरी किया था तथा अभी 2-3 दिन पहले ही हम लोगो ने बिजनौर के नूरपुर स्योहरा रोड़ पर रेलवे फाटक के पास से एक 250 के०वी० का ट्रांसफार्मर भी चोरी किया।

बताया कि, इसके अलावा भी हमने जनपद बिजनौर के अलग-अलग कई स्थानो से भी बिजली के सामान की चोरीयाँ की है। हम सब लोगो ने सतपाल के साथ मिलकर जनवरी माह में ग्राम फतहल्लेपुर व ग्राम हलपुरा थाना धनौरा व ग्राम अहरोला तेजवन व ग्राम टोकटा पट्टी थाना गजरोला तथा दीपपुर रोड़ व पेली तगा धनौरा क्षेत्र जनपद अमरोहा से भी ट्रांसफार्मर व बिजली की लाईन/तार आदि सामान चोरी किये थे चोरी किया बिजली का सामान हम लोग असलम कबाडी की मदद से स्क्रैप मे बेचकर पैसे आपस में हिस्सेवार बाट लेते है। इस काम मे अच्छे मुनाफे के कारण हम लोग सतपाल के साथ जुड गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. सरताज अली पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम फदैडी सादात थाना मण्डी धनौरा जिला अमरोहा।
  2. असलम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी म0नं0 A-112, Aब्लाक न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली।
  3. इमरान अली पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम फदैडी सादात थाना मण्डी धनौरा जिला अमरोहा।
  4. सलीम पुत्र नफीस अहमद निवासी आदमपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद।
  5. बन्टी पुत्र कन्छी निवासी ग्राम कुडवल बनारस थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर ।

6 नीरज कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी अकबरपुर पट्टी थाना नौगवां सादात जिला अमरोहा।

बरामदगी का विवरणः-

  1. एक अदद कार आर्टिगा न0- UP23AT6676
  2. एक अदद गाडी पिकअप न0- UP23AT3510
  3. एक ट्रांसफार्मर का कवर बाहर का व ट्रांसफार्मर के अन्दर के उपकरण

4.02 कटर छोटा व बडा, 01 प्लास, 01 छेनी, 01 छेनी की पकड लोहे की, 01 हथौडा, 05 चाबियां नट

बोल्ट खोलने वाला।

5.01 रिंच नट बोल्ट खोलने व 01 पाईप रिंच व 02 चैन लोहे की व 01 इलेक्ट्रिक कटर व 01 कापर कोटिड तार क्वाईल व 03 बण्डल बिजली का कोटिड तार

एक ड्रम लोहे का करीब 150 लीटर ट्रांसफार्मर के तेल से भरा

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण

अभियुक्त सरताज –

  1. मु0अ0सं0 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303(2) बीएनएस थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद ।

अभियुक्त असलम :-

  1. मु0अ0सं0 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303(2) बीएनएस थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद ।

अभियुक्त इमरान अली:-

  1. मु0अ0सं0 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303 (2) बीएनएस थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।

अभियुक्त सलीमः-

  1. मु0अ0सं0 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303 (2) बीएनएस थाना सिविल लाईन्स

अभियुक्त बन्टीः-

  1. मु0अ0सं0 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303(2) बीएनएस थाना सिविल लाईन्स

अभियुक्त नीरज कुमार :-

  1. मु0अ0सं0 123/25 धारा 136 विद्युत अधि० व 303 (2) बीएनएस थाना सिविल लाईन्स अभियुक्त के शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष सक्सैना थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  2. व0उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  3. उ0नि0 श्री अरुण कुमार वर्मा थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  4. उ0नि0 श्री अनुज कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद ।
  5. उ0नि0 श्री लोकेन्द्र कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  6. उ0नि0 श्री अमित कुमार प्रभारी एस०ओ०जी० मुरादाबाद मय टीम।
  7. उ0नि0 तरुण कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  8. हे0का0 विनय कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  9. हे0का0 राजवीर सिंह राठी थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  10. का0 सेठपाल सिंह थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद ।
  11. का0 सुनील कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
  12. का0 वसीम थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!