Jain Mahila Samaj ने Ramganga Vihar में Independence Day पर आजादी के मतवालों को याद किया

लव इंडिया मुरादाबाद। जैन महिला समाज में स्वतंत्रता दिवस पर रामगंगा विहार में आजादी के मतवालों को याद किया। इस मौके पर महिलाओं ने देश के लिए जान नौछावर करने वालों को नमन करते हुए नई पीढ़ी को संदेश दिया कि आओ फिर से वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वह याद कर लें…।

राम गंगा विहार में भव्य तरीके से आयोजित स्वतंत्रता दिवस दिवस की 79 वीं शाम पर भक्तों ने कहा आज का दिन उन शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई।

इस मौके पर जैन महिला समाज की श्रीमती सुषमा जैन और चिन्ना जैन दीपाली जैन रजनी जैन ने देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत करते हुए सामूहिक नृत्य कर गुलामी के दृश्य को भी उजागर किया जिसे आज की पीढ़ी देख नहीं पाई। इस पूरी प्रस्तुति के दौरान कार्यक्रम हाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

इसके बाद चलो इस शाम को देश भक्ति के नाम कर दें और देश भक्ति के गीतों से उन शहीदो को याद कर लें आओ फिर से वो नजारा याद कर ले, शहीदों के दिल में भी जो ज्वाला को याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।” पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में- अध्यक्ष उषा जैन, मंत्री-सुषमा जैन, कोषाध्यक्ष- रीमा जैन, रजनी जैन, अर्चना जैन, गौरी जैन, ऋतु जैन-उपाध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा।

इसके अलावा जैन महिला समाज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्दे के पीछे से संदीप जैन नीरज जैन राहुल जैन सर्वोदय जैन अनिल जैन और शशि जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!