गौरवी बनी वार्ष्णेय समाज का गौरव, प्रथम प्रयास में नीट उत्तीर्ण की, वार्ष्णेय समाज ने किया सम्मानित


लव इंडिया, संभल। प्रथम प्रयास में नीट उत्तीर्ण करने पर वार्ष्णेय समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीया वैश्य बारहसैनी महासभा के पदाधिकारियों ने उनके हयातनगर निवास पर जाकर उनको सम्मानित किया।


हयातनगर निवासिनी गौरवी गुप्ता पुत्री साहू विनोद गुप्ता की पुत्री गिरवी गुप्ता ने नीत 2025 प्रथम प्रयास में ही अच्छी रैंक से उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना साकार कर लिया। अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता एल आई सी के निर्देश पर सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट व जोन 9 के क्षेत्रीय उप प्रधान महावीर प्रसाद ने शीर्ष संस्था की ओर से गौरवी गुप्ता को उनके हयातनगर स्थित आवास पर जाकर सम्मानित किया। उन्हें प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह देकर एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय सभा संभल के अध्यक्ष जगत आर्य, सभासद विपिन सर्राफ, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार गुप्ता, दिनेश साहू आदि उपस्थित रहे i

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!