Tobacco Nishedh Day पर Tmu में डेंटल कॉलेज के 150 छात्रों, शिक्षकों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 150 डेंटल छात्रों, शिक्षकों ने तंबाकू से दूर रहने की शपथ ली।

टीएमयू के स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि नो टू टोबैको डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तंबाकू समाज के संग-संग युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वयं भी तंबाकू से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।

डेंटल की डायरेक्टर गवर्नेंस श्रीमती नीलिमा जैन बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। इस मौके पर डेंटल स्टुडेंट्स की ओर से पोस्टर और वीडियो की प्रतियोगिताएं भी हुईं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के 15 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इससे पूर्व इंटर्न्स और बीडीएस छात्रों की एक लघु फिल्म के जरिए तंबाकू के हानिकारक प्रभावों को प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य वार्ता में पीजी छात्र डॉ. सोनल शुभांगी, डॉ. स्वयम त्रिपाठी और बीडीएस छात्राओं वंशिका त्यागी और योगेश्वरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

कार्यक्रम में उप-प्राचार्या डॉ. अंकिता जैन के अलावा एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. उपेंद्र मलिक, फैकल्टीज़ डॉ. विकास सिंह, डॉ. रूपाली मलिक, डॉ. हर्षिता पांडे के संग-संग 150 बीडीएस एवम् पीजी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट हृदयेश सुरेखा ने किया। अध्यक्षता डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप तांगड़े ने की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!