Congress का protests: आम जनता की तकलीफों पर ध्यान दिलाने पर UP Government की दमनात्मक कार्यवाही सहन नहीं

लव इंडिया, मुरादाबाद। 10 जुलाई 2025 को वाराणसी के सिगरा थाने में Congress State President Ajay Rai व अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने एवं श्रावण माह में श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मुरादाबाद ने सदर तहसील में प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया।

श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं

जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सनातन धर्म में Kashi का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। सामान्य दिनों को छोड़िये Sawan के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

लोकतंत्र को कुचलने का काम

कहा कि BJP की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का डिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा False lawsuit दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज

इसका ताजा उदाहरण 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai former minister के नेतृत्व में Varanasi के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रेसजनों को खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है।

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाना है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के Sigra थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश जारी कराने की कृपा करें

प्रदेश सरकार की संवैधानिक मुखिया होने के नाते कांग्रेस निवेदन करती है कि अविलम्ब अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए 10 July 2025 को वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज फर्जी एफआईआर को रद्द कराने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें एवं श्रावण माह में श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश जारी कराने की कृपा करें।

इस दौरान, जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर, अधिवक्ता अमीरुल हसन जाफरी, मुहम्मद अब्बास, नदीम अंसारी, श्याम बाबू, अशफाक अली, विवेक अग्रवाल, नितिन कुमार व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे।

error: Content is protected !!