बाल्मीकि जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा, भजन, कीर्तन, सुंदरकांड, रामायण पाठ का हुआ आयोजन


बरेली । भगवान श्री राम के आदर्श जीवन, उनके संघर्षों, मर्यादा, और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा को अपने अमर महाकाव्य “ बाल्मीकि रामायण” के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने वाले आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी 131वीं जयंती के पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। नई बस्ती में मेला लगाया गया ।

शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में कवि महर्षि बाल्मीकि जयन्ती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनायी गयी। शहर में सिटी सब्जी मंडी नई बस्ती से प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली शोभायात्रा में मुख्य अतिथि कैंट से बीजेपी विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि की आरती कर हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अंशु आर्य और उनकी पूरी टीम को तथा वाल्मीकि समाज के प्रत्येक जन को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एससी एसटी आयोग सदस्य उमेश कठेरिया एवं संजय सिंह, प्रशांत पटेल, डॉ विनोद पागरानी, पवन सक्सेना, बाबू सिंह, शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान, हरबंस सिंह, अमरीश कटारिया, अंकित आर्य, अंकुश आर्य, मास्टर अनिल वाल्मीकि, वेद प्रकाश वाल्मीकि, सूरजपाल वाल्मीकि, राजेंद्र कुमार राज, पार्षद अजय रत्नाकर, नीरज कुमार, गरिमा कमांडो, बृजेश पाल, रणजीत वाल्मीकि, सौरभ कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जनपद में भी शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनायी गयी।


इस अवसर पर जाटवपुरा स्थित तथा सी बी गंज स्थित महर्षि वाल्मीकि मन्दिर के साथ विभिन्न मंदिरो में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ भजन, कीर्तन, सुंदरकांड तथा रामायण पाठ किया गया। इसके साथ ही तहसील तथा विकास खण्ड के विभिन्न मंदिरों में भी महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को भव्य रूप में मनाया गया। लव इंडिया,
वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार व जनमानस को इससे जोड़ने के लिए महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों एवं मंदिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीप दान के साथ-साथ अनवरत् 8, 12 अथवा 24 घण्टे का वाल्मीकि रामायण का पाठ आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत श्री राम व श्री हनुमान तथा रामायण पाठ एवं भजन आदि के कार्यक्रम भी आयोजन किये गये।


महर्षि वाल्मीकी जी अपने बचपन में धार्मिक कार्यों से बहुत दूर रहे, परन्तु जब उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ तब प्रभु श्री राम के शरण में चले गये और प्रभु की भक्ति में लीन हो गये। प्रभु की भक्ति और आत्मशक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। महर्षि वाल्मीकी जी के जयन्ती के अवसर पर हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं।


जनपद बरेली के विकासखंड मीरगंज में ग्राम पंचायत करमपुर, सैजना विकास खण्ड क्यारा के ग्राम कांधरपुर, विकास खण्ड आलमपुर जफराबाद के ग्राम भमौरा तथा अन्य ग्राम पंचायतों में राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं वाल्मीकि मंदिर पर भजन कीर्तन सुंदरकांड का पाठ, रामायण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विकासखंड के सचिव, सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं की सहभागिता रही।


इसी क्रम में विकास खंड बहेड़ी के ग्राम पंचायत ग्वारी व राय नवादा में मंदिर पर भजन कीर्तन और पाठ किया गया, पाठ करने के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया।
विकासखंड फरीदपुर के ग्राम पंचायत केसरपुर, पचौमी, खल्लापुर, बिलपुर, गोविन्दपुर में राम मंदिर पर भजन कीर्तन रामायण का पाठ ग्राम प्रधान आदि की उपस्थिति में किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रमों में ग्रामवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!