Care Society : देश के अंदर किसी के खिलाफ भी कोई अन्याय ना हो सके

लव इंडिया मुरादाबाद। केयर सोसाइटी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत सैयद जुबेर अली एडवोकेट ने की मुख्य अतिथि के तौर पर नागरिक जनकल्याण समिति के संस्थापक जाबर खान रहे व निजामत के फऱाइज़ सैयद मोहम्मद तंजीम शास्त्री ने अदा किये। इस मौके पर मिर्जा शान बेग के बेटों ने पियानो पर अपनी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति पेश करके सभी को चकित कर दिया।

इसके अलावा एड. जुबेर अली ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है आज हम जहां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं अपने संविधान को मना रहे है। वही हमें घर-घर तक संविधान के ज्ञान को पहुंचना है ताकि देश के अंदर किसी के खिलाफ भी कोई अन्याय ना हो सके। प्रोग्राम का आखिर में सभी को मिठाई वितृत की गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे से इमरान अली साहिल शमसी फिरोज खान मोहसिन खान सूफी तकरीज़ अहमद व अन्य लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!