All India Ambedkar Yuvak Sangh: डीएस-4 व बामसेफ से मिशन चला कर जगाया बहुजन समाज को मान्यवर काशीराम ने

लव इंडिया, मुरादाबाद। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ एवं अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से बहुजन नायक काशीराम का 92 वां जन्म दिवस गौतम बुद्ध पार्क काशीराम नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

  • This is a miniature replica of 112 feet tall Adiyogi Shiva statue located in Isha Yoga Center, Coimbatore, Tamil Nadu.
  • WORK BY SKILLED INDIAN ARTIST: This figure is having detailed hand work of skilled indian artist and we give attention t…
  • Best Gift for Home, Office, Car Dashboard, Office table/ Desk, Marriage Anniversary, Parents, Mother’s Day, Father’s Day…

इस मौके पर अनेक प्रबुद्ध वक्ताओं ने मान्यवर जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की हरपाल सिंह बौद्ध ने मान्यवर साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने बताया कि काशीराम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित एनीलेशन आफ कॉस्ट किताब को एक रात में सात बार पढ़कर बहुजन समाज की सोई हुई कोम को जगा कर क्रांति कर दी।

उन्होंने डीएस-4 एवं बामसेफ नाम के संगठन से मिशन चलकर बहुजन समाज को जगाया और उसके बाद बहुजन समाज पार्टी बनाकर कई बार उत्तर प्रदेश की सत्ता पर अपना कब्जा जमाया। आज मान्यवर साहब पर कई विश्वविद्यालय में पीएचडी की जा रही है। बहुजन समाज साहब का सदा ऋणी रहेगा और उनके द्वारा बहुजन समाज के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, बौद्ध जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विमल कुमार धीर, डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष रूप सिंह भारती एवं हरपाल सिंह बौद्ध एमके सागर, नेतराम सिंह, मेघराज सिंह,जय राम सिंह, रघुवीर सिंह, मलखान सिंह, जय नारायण सिंह, वीर सिंह, कमल सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!