Shiv Sena: अब हर गांव में लगाएगी शस्त्र प्रशिक्षण शिविर
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना {उ•ब•ठ•} के पदाधिकारियों का एक सम्मेलन होटल ग्रैंड साई में आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना व बालासाहेब ठाकरे जी की तस्वीर पर तिलक और माल्यार्पण कर हुई।
सम्मेलन में संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी वार्ड स्तर के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, महानगर प्रमुख द्वारा प्रत्येक वार्ड में सहायता कैंप लगवाने की बात भी कही गई।
शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि शिवसेना महानगर में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ एक उग्र आंदोलन शुरू करेगी, शिवसेना आने वाले दिनों में एक बड़ी धर्म सभा भी आयोजित करेगी और हर गांव में शस्त्र प्रशिक्षण शिविर लगवाने की तैयारी भी शिवसेना कर रही है।
बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, विपिन भटनागर,कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, सरदार इंद्रजीत सिंह, अरुण ठाकुर,राजीव राठौर,तिलक राज शर्मा,आकाश राहुल कुमार, श्रीमती मधुबाला, भारत अरोरा, सुरेश सैनी आदि वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे।