IEEE डे पर TMU में छात्रों ने बिखेरे हुनर के रंग

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी में आईईईई डे पर हुई साइफर रन प्रतियोगिता में टीम डिस्टोपिया विजेता रही।

रीबूटाथॉन प्रतियोगिता में मुस्कान दक्ष ने बाजी मारी। ब्लाइंडकोड शोडाउन में अरिहंत जैन प्रथम स्थान पर रहे। टेक ड्यूल और फ्यूचर फ्रेम 2035 में वंशिका सक्सेना अव्वल रही। टेक कॉउचर में मान्या जैन विजेता रहे। तीन दिनी इस कार्यक्रम की थीम इन्नोवेट, इंस्पायर और इग्नाइट रही।

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, सीसीएसआईटी के विभागाध्यक्ष प्रो. शंभु भारद्वाज, डॉ. रूपल गुप्ता, कार्यक्रम की संयोजिका एवम् आईईईई वीमेन इन इंजीनियरिंग- डब्ल्यूआईई चेयर मिस रोहेला नाज़ आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा,आईईईई जैसे वैश्विक प्रोफेशनल संगठन स्टुडेंट्स को न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच, शोध अवसर, उद्योग संपर्क और करियर उन्नति के लिए सशक्त बनाते हैं। संचालन स्टुडेंट्स मो. सालिक खान और अनुपमा कुमारी ने किया।

संयोजिका मिस रोहेला नाज़ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है, फ्यूचर फ्रेम 2035 प्रतियोगिता ने स्टुडेंट्स को भविष्य की तकनीक की कल्पना करने का मंच प्रदान किया। रीबूटाथॉन में पुराने उपकरणों और सॉफ्टवेयर के नवाचारी पुनः उपयोग पर आधारित विचार प्रस्तुत किए गए।

ब्लाइंडकोड शोडाउन ने सीमित परिस्थितियों में कोडिंग कौशल की परीक्षा ली, जबकि टेक ड्यूल में प्रतिभागियों की विश्लेषणात्मक और संवाद क्षमता परखी गईं। टेक कॉउचर ने तकनीक और फैशन के अनूठे संगम को प्रस्तुत किया और साइफर रन तकनीकी पहेलियों पर आधारित रोमांचक कैंपस ट्रेजर हंट के रूप में आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त शतरंज, कैरम, लूडो,सुडोकू जैसे इनडोर खेलों ने कार्यक्रम में उत्साह और मनोरंजन का रंग भरा।

इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. नमित गुप्ता, डॉ. शालिनी निनोरिया, डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रीति रानी, श्री मो. सलीम, श्री नवनीत विश्नोई के संग-संग बीटेक, बीसीए, बीएससी, एमएससी, एमटेक, एमसीए के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!