11th International Yoga Day पर Mission International Academy में Yoga
लव इंडिया संभल। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के जाने-माने मिशन इंटरनेशनल अकैडमी स्कूल में छात्र- छात्राओं ने योग किया।

स्कूल मीडिया समन्वयक जुनैद इब्राहिम ने बताया कि आज मिशन इंटरनेशनल अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सभी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में फैजान अली ने प्राचार्य जी विल्सन राजन का संदेश के पढ़ा , जिन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्रशिक्षकों अमन तथा यासिर के निर्देशन में शिक्षकों व छात्रों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, व अन्य महत्वपूर्ण योगासन किए। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैनेजर मुशीर खान तरीन,डायरेक्टर शबाना कौसर ने भी सभी को इस कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय में विशेष वातावरण था – सभी के चेहरे पर मुस्कान, अनुशासन और एकता का भाव दिखाई दे रहा था। इसमें ज़िया उल्लाह खान , नीलोफर खान, रब्बें नवाज, यूसुफ अली, मो आमिर, रुही, गोयल जी, सायमा, इरशाद इत्यादि ने सक्रिय भागीदारी करी।
