SHIVSENA: आरोपियों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर हो अन्यथा बड़ा आंदोलन



लव इंडिया, मुरादाबाद। मुस्लिम युवकों द्वारा दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के साथ सड़कों पर उतरने का ऐलान कर चुकी है। शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारी भगतपुर क्षेत्र में हुए दलित किशोरी के परिवार जनों से मिलने पहुंचे और शिवसेना ने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की। मुस्लिम युवकों दलित किशोरी के हाथ पर तेजाब डालने, जबरन गौ मांस खिलाने एवं दो माह तक अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर हो अन्यथा शिवसेना बड़ा आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि जिस तरह से मुस्लिम लोगों द्वारा हिंदू किशोरी जिसके हाथ पर ओम बना हुआ था। उसे हाथ पर तेजाब डाला गया वह उसे दो माह तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इससे प्रतीत होता है कि मुस्लिमो का आतंक जनपद में बरकरार है। स्थानीय प्रशासन अपनी आंखें बंद करके कार्य कर रहा है। जब यह बात मीडिया में आई तो पुलिस प्रशासन की आंखें जागी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। शिवसेना स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देता है कि अगर 48 घंटे के भीतर अन्य लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शिवसेना सड़कों पर उतर के आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

गुड्डू सैनी ने किशोरी के परिवार जनों से मिलकर उन्हें शिवसेना की ओर से पूर्ण समर्थन एवं आश्वासन दिया कि शिवसेना का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपके साथ है एवं किशोरी की चाची एवं अन्य परिवार जनों की सुरक्षा की मांग जनपद मुरादाबाद प्रशासन से की इस अवसर पर गुड्डू सैनी जिला प्रमुख शिवसेना मुरादाबाद ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व शिवसेना इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

इस अवसर पर उनके साथ राज्य सचिव बाबा कुशाल सिंह, महानगर प्रमुख मनोज कुमार युवा सेना महानगर प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति, जिला उप प्रमुख रंजीत कश्यप जिला वरिष्ठ उप प्रमुख विनोद कुमार सिरोही, तिलक सैनी जिला महासचिव ओम प्रकाश सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!