6 दिसंबर महाआरती की तैयारी तेज: शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने 🛕मंदिरों का किया दौरा

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने 6 दिसंबर को होने वाली महाआरती की तैयारियों के लिए हरिहर मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों का दौरा किया। पुजारियों से सहयोग का निवेदन किया गया। समिति का गठन कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई।


🕉मुरादाबाद में 6 दिसंबर को होने वाली महाआरती को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने आज हरिहर मंदिर की परिक्रमा की और शहर के प्रमुख मंदिरों का दौरा किया।


🤝मंदिरों के पुजारियों से संवाद

मंदिरों के पुजारियों से मुलाकात कर जिला प्रमुख ने महाआरती में सम्मिलित होने का निवेदन किया। उन्होंने सभी मंदिरों में 6 दिसंबर की शाम 6 बजे एक साथ महाआरती करने का आग्रह भी किया।


प्रमुख मंदिरों का दौरा

टीम ने हरिहर मंदिर, मनोकामना मंदिर, बालाजी मंदिर और अखाड़ा दाऊजी मंदिर पहुंचकर पुजारियों और कमेटियों से चर्चा की। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया और सहयोग का आशीर्वाद दिया।


🤝 समिति का गठन

कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए शिवसेना द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में—
कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिब्बू पांडेय, आकाश सिंह, अरुण ठाकुर, मयंक सैनी, विशाल सैनी, सुरेश सैनी, अंकित कुमार, सनोज कुमार, कार्तिक कश्यप, जगदीश कश्यप और आशु कश्यप शामिल हैं।


👨‍👩‍👦‍👦शिवसैनिकों की मौजूदगी

दौरे के दौरान बड़ी संख्या में शिवसैनिक साथ रहे, जिनमें अनिल कुमार सहित कई युवा एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर महाआरती आयोजन को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया।


error: Content is protected !!