उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कारगिल दिवस पर मोमबत्ती जलाकर कारगिल को शहीदों को नमन किया गया।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कारगिल दिवस पर मोमबत्ती जलाकर कारगिल को शहीदों को नमन किया गया।

इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कहा कहा कि कारगिल युद्ध हमने विपरीत परिस्थिति में लड़ा क्योंकि दुश्मन पाकिस्तान की सेना ऊपरी पहाड़ी चोटियों से प्रहार कर रही थी हमारे सैनिक नीचे से मुकाबला कर रहे थे फिर भी हमारे भारतीय सैनिकों ने कड़ा मुकाबला किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया और जीत सुनिश्चित की और पहाड़ी चोटियों पर तिरंगा फहराया ।तदोपरांत कारगिल विजय दिवस पर मशाल जलूस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने हाथों में मशाल लेकर जलूस में भाग लिया एवं वीरगति प्राप्त वीर सैनिकों को नमन किया एवं बॉडर पर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों का उत्साहवर्धन किया एवं उन सभी सैनिकों के दीर्घायु होने की कामना की।
बर्तन बाजार में मोमबत्ती जलाकर कारगिल शहीदों को नमन करते महानगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरीश भसीन, पुनीत अग्रवाल, अंबरीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुभाष जैन, संजय सहगल, शरद चतुर्वेदी, गुलशन आहूजा, रुप कमल महेश्वरी, नवीन गर्ग आदि व्यापारी कार्यक्रम में शामिल रहे।