उत्तराखंड के लोग सीधे, उन्हें लव जिहाद व लैंड जिहाद जैसे मामलों का पता नहीं: हरीश रावत

Uttarakhand टेक-नेट युवा-राजनीति

लव इंडिया, सहारनपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक की तरह कांग्रेस केन्द्र में भी परिवर्तन करने मे कामयाब रहेगी।

उन्होने केन्द्र की भाजपा सरकार पर सीबीआई व ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का भी आरोप लगायाकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज यहा चकरौता रोड़ स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पत्रकार जावेद साबरी के आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद कराया तथा संविधान के साथ देश का सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्था देने को काम किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल मे एक ओर जहा सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का उपयोग होता था वही अब भाजपा की केन्द्र सरकार इन संस्थाओ का दुरुपयोग कि कुछ गलतिया रही करने का काम कर रही है।

एक सवाल के जबाब मे श्री रावत ने कहा कि हमारी कुछ तो गलतियां रही होगी जो कांग्रेस का आधार वोट माने वाला दलित व मुस्लिम कांग्रेस से छिटक गया था इससे काँग्रेस को तो नुकसान हुआ ही है परन्तु इन वर्गो को भी नुकसान उठाना पड़ा है जिसका सबूत है कि उ० प्र० जैसे राज्य में भी मुसलमानों का प्रतिनिधित्व संसद व विधान सभा मे कम हुआ है, जहां तक दलित व मुसलमानों को पुनः कांग्रेस के साथ लाने का सवाल है कांग्रेस सर्व समाज को साथ लेकर चलने का काम करती है।उत्तराखण्ड से मैदानी मूल लोगों को निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लव जिहाद व लैंड जिहाद भाजपा की फैक्टरी मे बनाये गये उनके हथियार है। उत्तराखंड के लोग सीधे व ईमानदार है, उन्हें लव जिहाद व लैंड जिहाद जैसे मामलों का पता नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उतराखण्ड से मुस्लिमो का भगाने वाले व पलायन करने वाले भाजपा के ही लोग थे पलायन करने वालो मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधकारी भी था जिससे साबित होता है कि यह भाजपा की एक सोची समझी साजिश थी ताकि बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाया जा सके उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है तथा लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मे अवश्य परिवर्तन होगा। वार्ता के दौरान पी सी सी मेम्बर जावेद साबरी, प्रदेश सचिव सत्य संयम सैनी, जिलाध्यक्ष मुजफ्फर गुर्जर, चौधरी मेहरबान आलम, आरिफ खान, नौशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *