आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 422 एफआईआर दर्ज

Uttar Pradesh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 64,58,823 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 48,45,147 एवं निजी स्थानों से 16,13,676 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,46,193 पोस्टर के 21,67,055 बैनर के 15,46,564 तथा 7,85,335 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,54,957 पोस्टर के 7,17,945 बैनर के 4,56,257 तथा 2,84,517 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,67,501 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 450 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 1145 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 26,99,361 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 422 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 56 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6248 शस्त्र, 6509 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 177 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 108 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक
14.80 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 6,66,402 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 18.20 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 98.30 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक लगभग
25.05 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 6848 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 21.49 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 56.23 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 95.96 लाख रुपये मूल्य की 86.76 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *