UPSSSC : अब फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में पकड़ा गया फिरोजाबाद का ‘मुन्ना भाई’

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी शिक्षा-जॉब

मुरादाबाद। रविवार को उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission), लखनऊ द्वारा आयोजित (organized by Lucknow) वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य ज्ञान) (Forest Guard and Wildlife Guard) (Common Sense) प्रतियोगात्मक परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान फोटो और हस्ताक्षर न मिलने पर मामले का खुलासा हुआ और सूचना पाकर पहुंची सिविल लाइन (civil Line)पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आरएन इंटर कॉलेज (RN Inter College) के प्रधानाचार्य की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरएन इंटर कालेज के कक्ष दो के निरीक्षक आशीष गुप्ता ने चेकिंग के दौरान पाया कि अनुक्रमांक 000 20 1152 परीक्षार्थी निर्मल कुमार पुत्र मिजाजी लाल का फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा है। मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी। तुरंत ही प्रधानाचार्य और स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षार्थी से कड़ाई से पूछताछ की गई

इस पर खुलासा हुआ कि आरोपी का नाम अभिषेक कुमार है और उसने निर्मल कुमार के आधार कार्ड पर उसने स्कैन करके अपना फोटो लगा लिया था। इसके पास से निर्मल कुमार पुत्र मिजाजी लाल निवासी कटोरा बुजुर्ग के नाम का आधार कार्ड मिला। आरोपी के कब्जे से दो आधार कार्ड और भी मिले। इनमें से एक निर्मल कुमार पुत्र मिजाजी लाल निवासी कटोरा बुजुर्ग फिरोजाबाद (Firozabad) और दूसरा उसका अपना था। अभिषेक कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी कटोरा बुजुर्ग सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के आधार कार्ड पर आरोपी का ही फोटो लगा था। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी (CO Civil Lines Ashutosh Tiwari)ने बताया कि आरएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर पर आरोपी अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *