एंबुलेंस में गूंजी किलकारी महिला ने बच्ची को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Uttar Pradesh खाना-खजाना नारी सशक्तिकरण

संजीव गुप्ता लव इंडिया सम्भल विकास खंड के ग्राम ज्ञानपुर सिसौना निवासी खुशनबी पत्नी नबी अहमद द्वारा 11.बजकर.11.मिनट पर 108 एंबुलेंस पर सूचना दी गई कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है जिसमें मुझे एंबुलेंस की आवश्यकता है।

108 पर सूचना के बाद यूपी 32 ईजी 4845 को उप स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर सानी से लेकर ईएमटी आनंद कुमार चालक बिरेंद्र कुमार के साथ बिना देरी किए गांव पहुंच गए और महिला को एंबुलेंस में बिठाकर सीएचसी संभल के लिए चल दिए एंबुलेंस नंगली पहुंची थी।

रास्ते में आते समय महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी जिससे कि ईएमटी आनंद कुमार के द्वारा एंबुलेंस को नंगली के पास ही सड़क किनारे साइड में लगा दी ईएमटी आनंद कुमार द्वारा महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई जिस मे महिला ने एक बेटी को जन्म दिया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

ग्रामीणों द्वारा ईएमटी आनंद कुमार एवं चालक वीरेंद्र कुमार की काफी प्रशंसा की जा रही है। महिला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की हम दोनों मां बेटी ईएमटी आनंद कुमार बस चालक बिरेंद्र कुमार की देखने की वजह से हम दोनों स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *