वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 197वीं जयंती धूमधाम से मनाई अखिल भारतीय पाल महासभा ने

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, मुरादाबाद। अखिल भारतीय पाल महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 197वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम में सबसे पहले लाइनपार मझोला चौक स्थित वजीर चंद एक्सपोर्ट फर्म के पास स्थित प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी का लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती के उपलक्ष पर अखिल भारतीय पाल महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल द्वारा शिक्षा प्राप्त करने हेतु बनाई गई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही उनकी जयंती पर भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले राहगीरों को शर्बत वितरण का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शर्बत पीकर राहगीरों ने आकर अपनी प्यास बुझाई,उसके बाद पाल समाज के लोग प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल के नेतृत्व में अपने हाथों में कैंडल लेकर अहिल्याबाई होलकर प्रकाश नगर चौराहा पहुंचे,पाल समाज के लोगों ने वीरांगना अहिल्याबाई के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया,यहां पूरे चौराहे को भव्य रुप से अखिल भारतीय पाल समाज समाज के पदाधिकारियों द्वारा सजाया गया।

महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल ने कहा कि वह कुशल शासक सरलता व सादगी की प्रतिमूर्ति व मातृभूमि की सच्ची सेविका थी, एक स्त्री होकर भी उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किए,अपितु संपीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया वह एक उज्जवल चरित्र वाली पतिव्रता नारी, ममतामयी माँ तथा उदार विचारों वाली वीर और साहसी महिला थी उन्होंने विधवाओं अनाथो अंपगों के लिए आश्रम खुलवाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि हम जिस चौराहे पर इस समय खड़े हैं,इस चौराहे का नाम 2010 में नगर निगम बोर्ड में अहिल्याबाई होल्कर चौक के नाम से रखा गया था,लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते इस चौराहे का आज तक सौंदर्यकरण नहीं हो पाया ना ही इस चौराहे पर माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति लगाई गई,इसके लिए हम कई बार नगर निगम को ज्ञापन भी दे चुके हैं,लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई सुध लेने का नाम नहीं ले रहा है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ गोविंदा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष युवा सुमित चंदेल, महानगर उपाध्यक्ष नितिन पाल, मीडिया प्रभारी गोविंद पाल,महानगर सचिव भूपेंद्र पाल,विवेक पाल, राजेश कुमार पाल, महानगर महामंत्री रीता पाल,जिला महामंत्री नेपाल सिंह पाल, शिवा पाल, निखिल पाल, शुभम पाल, शेखर पाल, दिनेश पाल, राजू पाल, अकाश पाल, दीपांशु पाल, मंगूलाल पाल, दुलीचंद पाल, मूलचंद पाल, माया देवी पाल, प्रेमवती पाल, आदि भारी संख्या में अखिल भारतीय पाल महासभा के लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *