कोतवाली पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दो डम्पर किये सीज

Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा । कोतवाली पुलिस की लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद भी डम्पर चालक बाज़ नही आ रहे हैं और दिन में लगाई गई पाबंदियों के बाद भी डम्परों के सड़को पर सरपट दौड़ने का सिलसिला जारी है। 

रविवार को कोतवाली पुलिस ने नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान अनेक दो पहिया वाहनों को चेक किया गया जबकि दो डम्परों को कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया है। बताते चलें कि पिछले दिनों इन्ही तेज़ रफ़्तार डम्परों से कई दुर्घटनाओं के होने के बाद कई संगठनों ने कोतवाली पुलिस से मांग की थी कि दिन के समय डम्परों का सड़को पर चलना बन्द किया जाय तब कोतवाली पुलिस ने सभी डम्परों के दिन में सड़कों पर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके लेकिन डम्परो का आवागमन पूरी तरह से बंद नही हो सका था। इसी को लेकर कोतवाली प्रभारी मोहित कुमार चौधरी ने सख्ती दिखाते हुए दो डम्परों को सीज कर दिया है। उधर दो पहिया वाहनों के चालकों को भी कड़ी चेतावनी दी है कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाते हुए मिले तो खैर नहीं।

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *