Viral Video: देखिए वोट की ताकत : भाजपा प्रत्याशी ने माफी मांगने को मंच पर ही लगाई उठक-बैठक

Uttar Pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं बुधवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रत्याशी मंच से ही उठक बैठक करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो भाजपा के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का बताया गया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे सोनभद्र जनपद की राबर्टसगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भूपेश चौबे का होना बताया जा रहा है। वीडियो में भाजपा विधायक कार्यकर्ताओं की नाराजगी मिटाने के लिए माफी मांगते हुए मंच (कुर्सी) के ऊपर ही कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहे हैं। भाजपा विधायक ने चार बार जब उठक बैठक लगाई तो पांचवी मर्तबा मंचासीन पार्टी नेताओं ने उन्हें रोक लिया। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है और विपक्ष इसे लेकर भाजपा पर कटाक्ष करने में लग गया है।

राबर्टसगंज विधानसभा सीट से वर्ष 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा को हराकर भाजपा के भूपेश चौबे भाजपा विधायक निर्वाचित हुए थे। भाजपा की ओर से एक बार फिर से मौजूदा विधायक पर ही अपना दांव लगाया गया है। कहते हैं कि टिकट मिलने के बाद से ही क्षेत्र में उनका विरोध शुरू हो गया था। कई कार्यकर्ता 5 साल तक लोगों से दूरी बनाने का हवाला देते हुए मौजूदा विधायक से नाराजगी भी जता रहे हैं।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *