यूपी के पर्वतारोही नितिन त्यागी को इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड-2024

India Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

Mountaineer Nitin Tyagi of Uttar Pradesh received International Youth Icon Award – 2024

उत्तर प्रदेश के मशहूर पर्वतारोही नितिन त्यागी को उनके द्वारा यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा व G-20 का ध्वज फहराने के लिए 04 नवम्बर को दिल्ली के पाँच सितारा होटल में आयोजित 30 देशों के प्रतिनिधि सम्मेलन में इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

गाजियाबाद ज़िले के सौंदा गाँव के निवासी मशहूर पर्वतारोही श्री नितिन त्यागी जी को उनके द्वारा यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा व G-20 का ध्वज फहराने वाले प्रथम भारतीय बनने पर दिनांक 04 नवम्बर को दिल्ली के पाँच सितारा होटल में आयोजित 30 देशों के प्रतिनिधि सम्मेलन में इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। नितिन त्यागी जी इससे पहले इस वर्ष फ़रवरी में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँचे पर्वत माउंट किलीमंजारों की ऊहरू पीक पर भी तिरंगा फहरा चुके है एवं नितिन त्यागी जी अभी तक 102 देशों की यात्रा कर चुके है। नितिन जी का अगला लक्ष्य आस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट कोचिस्को पर तिरंगा लहराने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *