संभल में असमोली के भाजपा प्रत्याशी से धक्का-मुक्की, मारपीट की कोशिश बचाव में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी, दो सपा समर्थक गिरफ्तार

Uttar Pradesh

लव इंडिया, संभल। संभल में असमोली के भाजपा प्रत्याशी से धक्का-मुक्की के बीच मारपीट की कोशिश गई। बचाव में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए है। पुलिस ने दो सपा समर्थकों को गिरफ्तार किया है।

संभल में मतदान शुरू होने से 10 घंटे पहले रविवार की रात 9 बजे भारतीय जनता पार्टी के असमोली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू कहीं से लौट रहे थे खिरनी चौराहे पर कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और धक्का-मुक्की कर मारपीट की कोशिश की। धक्का-मुक्की और मारपीट की कोशिश करने वाले समाजवादी पार्टी के समर्थक बताए जाते हैं। इस बीच सूचना पर पुलिस आ गई और भाजपा प्रत्याशी को बचाने का प्रयास किया आरोप है पुलिस के बचाने पर धक्का-मुक्की और हाथापाई करने वाले लोग पुलिस पर हमलावर हो गए इसमें कुछ पुलिस वालों के चोटें आ गई बावजूद इसके पुलिस पुलिसकर्मियों ने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह रिंकू को बचाया और किसी तरह पुलिस चौकी तक सुरक्षित पहुंचाया इसके बाद पुलिस कर्मियों ने धक्का-मुक्की और मारपीट करने वाले सपा समर्थकों की धरपकड़ शुरू कर दी तो अफरा-तफरी मच गई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है यह दोनों असमोली की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक पिंकी यादव के समर्थक बताए जाते हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक पिंकी यादव ने बताया कि पुलिस सत्ता के दबाव में है इसीलिए एक पक्षी कार्रवाई कर रही है बोली कि कई दिन से भाजपा प्रत्याशी द्वारा शराब और रुपए वादे जाने की शिकायतें मिल रही थी और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में सपा प्रत्याशी ने अपने पति प्रमोद यादव के शामिल होने से भी इनकार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी द्वारा कार से शराब बांटने की सूचना मिली थी, जांच भी की गई लेकिन उनकी गाड़ी से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई के प्रयास की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों के भी चोटें आई हैं। जानलेवा हमले की धारा 307 समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *