शहर के बीचोंबीच चल रहा अवैध शाने रब अस्पताल, भाजपा नेता राजेश सिंघल ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। बहजोई रोड स्थित तुलसी टॉकीज के पास शहर के बीचो बीच अवैध रूप से धड़ल्ले से संचालित शाने रब अस्पताल की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए भाजपा नेता ने जिलाधिकारी संभल से शिकायत की है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि संभल शहर में प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर तीर्थ के निकट शाने रब नाम से एक अस्पताल का संचालन शुरू हुआ है। इस अस्पताल का निर्माण मानक अनुसार नहीं किया गया है और न ही फायर बी ग्रेड की एनओसी ली गई है जिसकी वजह से यहां पर कभी भी बड़ा गंभीर हादसा घटित हो सकता है।

इतना ही नहीं, अस्पताल के निकट मंदिर और पीपल के पेड़ के नीचे हिंदू समुदाय के लोग अपने रीति रिवाज के अनुसार शव का पिंडदान करते हैं लेकिन इस जगह पर अस्पताल द्वारा गंदगी की जा रही है जिससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहात हो रही हैं। उन्होंने अस्पताल के भवन कैंटीन पैथोलॉजी लैब तथा पंजीकरण आदि की जांच करा कर अस्पताल संचालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *