सालों से लड़ रहे थे मुकदमा और पल भर में बस गया परिवार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायालय जनपद मुरादाबाद स्थित न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक पदाधिकारीगण व बार संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला जज डॉ अजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। जिससे दोनों पक्षों में आपसी वैमनस्यता दूर हो सके। देर शाम तक लगी अदालत में 64095 वादों का निस्तारण किया गया।

सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने कहा, यह जानकर खुशी हो रही है कि इस साल आयोजित चारों लोक अदालतों ने पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर लिया है और राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन से छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण बड़ी आसानी से हो जा रहा है, जिससे न्यायालयों पर भी मुकदमों का बोझ कम हो रहा है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के 9 हजार 213 शमन योग्य वादों का निस्तारण किया गया। आरोपितों पर 13 लाख 92 हजार 390 रुपये अर्थदंड आरोपित किया गया। वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 53 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय/अपर परिवार न्यायालय द्वारा आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया गया।

उत्तराधिकार के कुल 110 मामले निस्तारित कर 77 लाख 58 हजार 194 रुपये के प्रमाण-पत्र जारी किय गये। लघु प्रकृति के मामले जैसे लेबर एक्ट, बाट माप अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का भी निस्तारण किया गया।

मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 50 मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों व उनके स्वजन को 2 करोड़ 76 लाख 28 हजार रुपये देने के आदेश दिए गए। विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी कुल 380 मामलों का निस्तारण कर 5 करोड़ 74 लाख 63 हजार 287 की वसूली की गयी।

सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के संस्थापक सचिव गुरविन्दर सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में आँखो की जाँच हेतु कैप लगाया गया तथा डा. अमित तिरर्थ के नेतृत्व में डेन्टल चौकअप हेतु शिविर का आयोजन हुआ इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारी हेतु स्टॉल लगाये गये जिसका वादकारियों ने खूब लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *