अब कोई नाराजगी नहीं, यूपी में जाटों का भी बीजेपी को मिला समर्थन : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

Uttar Pradesh

लव इंडिया मुरादाबाद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में आप कोई नाराजगी नहीं है। यही कारण है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी पहले से अच्छा प्रदर्शन करेगी और प्रदेश में दोबारा से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन फेल होगा।
शनिवार को मुरादाबाद महानगर में प्रबुद्ध जनों की बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने यह दावा किया। इस दौरान उनके अगल बगल मुरादाबाद महानगर के भाजपा प्रत्याशी रितेश गुप्ता और मुरादाबाद देहात के प्रत्याशी केके मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों में भाजपा के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। यहां की गई लगातार बैठकों मेंं भाजपा पदाधिकारियों को और प्रत्याशियों को आम जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भी अब भाजपा से नाराज नहीं है। किसानों को गन्ने का भुगतान हो या बिजली सब कुछ मिल रहा है। किसानों की आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह से मजबूत है और यही कारण है कि प्रदेश में हर व्यक्ति सुरक्षित है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा को जाटों का भी समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि डलवा दो और सपा का गठबंधन भी भाजपा के आगे फेल सा है। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी रितेश गुप्ता या केके मिश्रा नहीं बल्कि कमल का फूल है और एक-एक कार्यकर्ता बीजेपी के लिए काम करता है यही बीजेपी की विजय का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *