गंगा दूतों के प्रशिक्षण का हुआ हुआ समापन

Uncategorized

मुरादाबाद। नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तरीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण के पहले चरण का समापन डिलारी- ब्लॉक के राजपुरा केसरिया पंचायत भवन में हुआ ।

प्रशिक्षण में डिलारी विकास खंड के रामगंगा किनारे के गांवों से गंगा दूत उपस्थित रहे । साथ ही सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करने हेतु विकास खंड अधिकारी सुरेश पाल सिंह(सेवा निवृत), जिला युवा अधिकारी अंकित कुमार उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी राहुल पाण्डेय ने नमामि गंगे परियोजना का महत्व प्रशिक्षुओं को समझाया एवं प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी आदि करने के के बारे में विस्तार से समझाया गया |

स्पीरअहैड संतोष देवी ने गंगा मैया की स्वच्छता और निर्मलता में युवाओं को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के विभिन्न तरीके बताए और साथ मे गतिविधियों के माध्यम से उन्हें प्रचार प्रसार के तरीके भी बताए ।

स्पीअर हैड हरीश कुमार ने उपस्थित गंगदूतो को तमाम सरकारी योजनाओं जैसे कैच द रेन, हर घर जल मिशन , नमामि गंगे परियोजना आदि के विषय मे बताते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं की ज़रूरत हमे आज इसलिए पड़ रही है क्योंकि हमने जल और इसकी स्वच्छता को कभी गंभीरता से नही लिया , उन्होंने कहा कि यदि सरकार , प्रशासन और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं इसके लिए कार्य कर सकती हैं तो प्रत्येक नागरिक के यह कर्तव्य बनता है कि वह इस महाभियान का अंग बने ।

वही कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षण के उत्कृष्ट गंगा दूत का सम्मान कुमारी वंदना को प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण के अंत में सभी 50 गंगा दूतों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी पर 2,2 पेड़ लगा कर श्रमदान किया।अंत में सभी प्रशिक्षुओं को नमामि गंगे कैप और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *