कानपुर: अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों की संख्या होगी कम, क्रॉसिंग पर कम लगेगा जाम

Uncategorized Uttar Pradesh

अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन की क्रॉसिंग यात्री ट्रेनों से ज्यादा मालगाड़ियों के गुजरने की वजह से बंद रहती हैं। इसकी वजह यह है कि सीपीसी माल गोदाम में और किसी रूट की मालगाड़ी नहीं आ सकती है, क्योंकि कनेक्टिविटी नहीं है। अगर दिल्ली की तरफ से कोई मालगाड़ी कानपुर की तरफ भेजी जाती है तो वह अनवरगंज-मंधना रूट से ही आती जाती है। अब रेलवे ने कोपरगंज के सीपीसी माल गोदाम को जीएमसी यार्ड से जोड़ने की कवायद शुरू की है। ऐसा होने के बाद अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों की संख्या कम हो जाएगी। इससे लगभग हर आधे घंटे में बंद होने वाली क्रॉसिंग कम बंद होगी।
दिल्ली-झांसी से भी आ सकेंगी मालगाड़ियां
प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्रा ने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिया है कि वह उपयुक्त प्वाइंट पर क्रॉसओवर बनाएं, जिसमें ट्रैक से एक रूट की मालगाड़ी दूसरे पर शिफ्ट की जा सके। इसके लिए झकरकटी पुल के पास क्रॉसओवर बन सकता है।
इससे दिल्ली और अनवरगंज दोनों की मालगाड़ियां आ जा सकेंगी। अभी तक दिल्ली की तरफ से कानपुर में सीमेंट, मसाला और अनाज की रैक अनवरगंज-मंधना रेल लाइन होते हुए सीपीसी माल गोदाम पहुंचती है। इसके बन जाने से दिल्ली और झांसी-मुंबई की मालगाड़ियां सीधे कोपरगंज आ जा सकेंगी। इसके अलावा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बनने से भाऊपुर होते हुए मालगाड़ी सीपीसी गोदाम तक आ जा सकती हैं।
डीआरएम ने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देशत किया है कि वह फिजिबिलिटी सर्वे कराकर रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के बाद क्रॉस ओवर बनाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इससे अनवरगंज रूट पर मालगाड़ियां कम हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *