विमला रस्तोगी को मिलेगा सुभद्रा कुमारी चौहान बाल साहित्य पुरस्कार

India Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण लाइफस्टाइल

लव इंडिया नेशनल पर अपने शहर और देश विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें

लव इंडिया, मुरादाबाद । दिल्ली की वरिष्ठ बाल साहित्यकार विमला रस्तोगी को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ ने वर्ष 2021 का ’सुभद्रा कुमारी चौहान बाल साहित्य पुरस्कार’ प्रदान करने की घोषणा की है। वह मूलतः मंडल के जनपद संभल की रहने वाली है। उन्हें एक भव्य समारोह में पुरस्कार स्वरूप इक्यावन हज़ार रुपए, अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

साहित्यिक मुरादाबाद के संस्थापक डॉ मनोज रस्तोगी ने बताया कि विमला रस्तोगी गत 55 वर्षो से बाल साहित्य सृजन कर रही हैं। उनकी अब तक सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है । उनकी कृति ’विश्व की श्रेष्ठ लोक कथाएँ (भाग २)’ मध्य प्रदेश सरकार के ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में चयनित हो चुकी है। राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में उनकी बाल कहानियां, नाटक, कविताएँ व शिशु गीत प्रकाशित होते रहे है। प्रिंट मीडिया के अलावा आकाशवाणी व दूरदर्शन के विभिन्न केन्द्रों से उनकी झलकियां, नाटक व वार्ताएं प्रसारित होती रही है।

प्रख्यात साहित्यकार मनोहर श्याम जोशी के साथ “हमराही” सीरियल में सहयोगी लेखक के रूप में काम किया।हिन्दी साहित्य सम्मलेन, प्रयाग द्वारा “सारस्वत सम्मान” तथा “प्रज्ञा भारती” की मानद उपाधि, बाल कल्याण सोसाइटी खटीमा, द्वारा “बालसाहित्य शिरामणि सम्मान, ह. स. अ. भा. महिला मंडल द्वारा “साहित्य शिरोमणि” सम्मान से वह सम्मानित हो चुकी हैं। वह अखिल भारतीय हरिश्चन्द्रवंशीय महासभा में राष्ट्रीय मंत्री, सूर्यवंशीय हरिश्चंद्र. समाज महिला मंडल दिल्ली की अध्यक्ष एवं अ. भा. वैश्य महासम्मेलन के महिला मंच की मंत्री भी रह चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *