ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में मुरादाबाद की नक्काशी की प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना

India Uttar Pradesh

लव इंडिया, लखनऊ : विश्व विख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद के लिए 3 जून का दिन इतिहास बन कर आया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ऑडियो की रिंग सेरेमनी में भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुरादाबाद के निवासी सिर्फ गुरु से सम्मानित हास्य शिल्पी दिलशाद हुसैन के उत्पादों को देख कर इस मौके पर श्री दिलशाद हुसैन के द्वारा बनाई गई प्लेट पर स्वच्छ भारत अभियान का पूरा नक्शा बनाया गया था जिसको देखकर प्रधानमंत्री गदगद हो गए जब दिलशाद हुसैन ने अपने हाथों से बना हुआ उत्पाद माननीय प्रधानमंत्री को भेंट किया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना था इस मौके पर मुरादाबाद के हस्तशिल्पयो कारखाने दारो ने दिलशाद हुसैन को मुबारकबाद दी इस मौके पर मुरादाबाद ब्रास कारखाने दार एसोसिएशन के चेयरमैन आजम अंसारी ने इस पल को मुरादाबाद के लिए महत्वपूर्ण पल बताया और कहां कि मुरादाबाद हमेशा अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहा है इससे ग्रुप में भी श्री दिलशाद हुसैन को महामहिम राष्ट्रपति महोदय महामहिम राज्यपाल महोदय वाह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भी नवाजा जा चुका है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उद्योग मंत्री नंदी जी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मोजूद रहे।

आज इस मौके पर पूरे देश में पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद से शिल्प गुरू दिलशाद हुसैन भी नोमान मंसूरी के सहयोग व प्रेरणा से मुरादाबाद के पीतल हस्तशिल्प का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे, प्रधानमंत्री को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत पीतल से बने उत्पाद और उन पर की गई नक्काशी इंग्रेविंग का काम भी प्रधानमंत्री को दिखाया, बाद में एक वॉल प्लेट प्रधानमंत्री जी को मुरादाबाद की तरफ से भेंट की गई, जिस पर प्रधानमंत्री ने अपनी खुशी का ज़ाहिर करने के साथ ही मुरादाबाद के हस्तशिल्प नक्काशी की प्रशंसा की।

मुरादाबाद के आर्टिजंस कारखानेदारो ने जब ये न्यूज़ टीवी पर देखी तो उनमें खुशी कि लहर दौड़ गई। हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष नौमान मंसूरी ने मोबाइल फ़ोन पर कॉल करके शिल्प गुरू दिलशाद हुसैन को मुबारकबाद भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *