उन्नाव: क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा छात्र लापता

India Uncategorized Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी

मनराजपुर में आज पौने चार घंटे रहेंगे अखिलेश यादव
उन्नाव जिले में सदर कोतवाली के करोवन मोड़ स्थित एक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे कन्नौज के छात्र के लापता होने पर उसके पिता ने एलआईयू के सिपाही समेत सात लोगों के खिलाफ बेटे को अगवा कर हत्या करने का शक जताया है। घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया गया है। पिता की तहरीर पर सिपाही समेत सात लोगों पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कन्नौज जिले के गुरुसहायगंज थानाक्षेत्र के लखइयामऊ निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उसके बेटे प्रियांशु यादव (18) ने क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने के लिए 18 माह पहले सदर कोतवाली के करोवन मोड़ स्थित एसएस अकादमी में दाखिला लिया था। वह अकादमी के ही हॉस्टल में रहता था। सिंगरोसी निवासी साहिल व सलीम अकादमी के कोच हैं।
पुष्पेंद्र के मुताबिक दाखिला व अन्य खर्च मिलाकर लगभग चार लाख रुपये उसने जमा किए थे। कुछ रुपया सलीम के खाते में व एलआईयू सिपाही अर्जुन सिंह को 2.50 लाख रुपये दिए थे। अर्जुन भी अकादमी में क्रिकेट खेलता है। पुष्पेंद्र ने बताया कि 22 अप्रैल से उसका बेटा प्रियांशु लापता है।
उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है। जब उन्होंने अकादमी आकर पता किया तो वहां के आर्यन वर्मा ने बताया कि लापता प्रियांशु ने उससे पांच लाख रुपये, अकादमी के अभिषेक गोस्वामी से 53 हजार, रोहित यादव से दो लाख रुपये उधार लिए। प्रियांशु ने कभी किसी से रुपये लेने की उसे या घरवालों को नहीं दी।
पुष्पेंद्र ने एलआईयू के सिपाही अर्जुन सिंह, अकादमी के कोच साहिल, सलीम, आर्यन वर्मा, अभिषेक गोस्वामी, रोहित यादव व नवरत्न राजपूत पर बेटे को अगवा करने व हत्या करने का शक जता पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल ओपी राय ने बताया कि सभी आरोपियों पर अपहरण का मामला रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सिपाही अर्जुन से खुद लापता प्रियांशु ने रुपये लिए थे। ऑनलाइन दिए गए रुपयों का सिपाही व अन्य के पास स्क्रीन शॉट है। सभी ने प्रियांशु से अपना रुपया मांगा था। इसके बाद से वह लापता है। विवेचना की जा रही है।
बड़े भाई की थी बरात
पिता पुष्पेंद्र ने बताया कि 17 अप्रैल को उनके बड़े बेटे यदुवीर का तिलक था। 22 अप्रैल को शादी थी। प्रियांशु को तिलक व शादी में आना था। न ही वह तिलक में आया और न ही शादी में पहुंचा। उसकी मां ने 22 अप्रैल को उसे फोन किया तो न आ पाने की बात कह फोन काट दिया। इसी के बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया।
सर्विलांस टीम भी जांच में जुटी
प्रियांशु का पता लगाने के लिए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सर्विलांस टीम को भी लगाया है। सर्विलांस की मदद से उसके मोबाइल की लोकेशन व फोल कॉल डिटेल खंगाली जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *