मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती मामला: लूट का माल ठिकाने लगाने वाली महिला दे रही चकमा

India Uncategorized Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती में लूटा गया सोना ठिकाने लगाने की आरोपी महिला मीनू को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब उसके फिरोजाबाद स्थित घर पर कुर्की पूर्व नोटिस चस्पा किया गया है। अगर, वह एक महीने में कोर्ट में पेश नहीं हुई तो उसके खिलाफ कुर्की आदेश लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी।
कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में 17 जुलाई 2021 को डकैती डाली गई थी। पहले मामला19 किलोग्राम सोना और छह लाख रुपये लूटने का दर्ज कराया गया था। बाद में तीन किलोग्राम सोना शाखा में ही मिल गया था। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस ने गैंग की गिरफ्तारी एक-एक करके की थी।
फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला गैंग का सरगना था। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। पुलिस की विवेचना में 22 आरोपियों के नाम सामने आए थे। इनमें से 19 को पुलिस जेल भेज चुकी है। दो को मुठभेड़ में मार गिराया। एक महिला की गिरफ्तारी शेष है। उस पर लूटा गया माल ठिकाने लगाने का आरोप है।
थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल ने बताया कि फिरोजाबाद के लाइनपार स्थित धीमरवाली बगीची निवासी मीनू पत्नी संजय भारद्वाज फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके घर पर शनिवार को कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया गया। अगर, वह एक महीने के अंदर कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो कोर्ट से कुर्की आदेश लिया जाएगा। आदेश मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। महिला के पति संजय को पूर्व में जेल भेजा गया था। वह माल को ठिकाने लगाने में आरोपी था।
दो गैंगस्टर की कुर्की की तैयारी
थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल ने थाना न्यू आगरा में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित दो आरोपियों के घरों पर भी कुर्की सूचना पूर्व नोटिस चस्पा किया गया है। इनमें भरतपुर के कृष्णा नगर निवासी प्रमोद कुमार और अछनेरा के गांव अरदाया निवासी पुष्पेंद्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *